मुश्किल में पड़ गई यश की फिल्म 'टॉक्सिक', टीजर को लेकर कर्नाटक महिला आयोग ने सेंसर बोर्ड से की कार्रवाई की मांग
यश की फिल्म टॉक्सिक लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है. जिसके बाद दर्शकों ने अपनी अलग-अलग राय दी है. वहीं आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग में यह कहते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि इस फिल्म में अश्लील सीन हैं, जो महिलाओं और बच्चों की सामाजिक भलाई के लिए हानिकारक हैं.

नई दिल्ली : कन्नड़ सुपरस्टार यश की नई फिल्म "टॉक्सिक" का टीजर हाल ही में रिलीज़ हुआ, जिसे फैंस बेसब्री से देख रहे थे. टीजर यश के 40वें जन्मदिन, 8 जनवरी को जारी किया गया था. लेकिन यह टीजर जल्दी ही विवादों में घिर गया. आम आदमी पार्टी (आप) की महिला विंग ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि टीजर में अश्लील सीन शामिल हैं, जो महिलाओं और बच्चों के सामाजिक भले के लिए हानिकारक हैं.
टीजर में क्यों हुआ विवाद
राज्य टीजर को तुरंत वापस ले या रद्द करे
आप महिला विंग ने महिला आयोग से मांग की है कि राज्य सरकार टीजर को तुरंत वापस ले या रद्द करे और सोशल मीडिया से इसे हटा दे. इसके अलावा भविष्य में ऐसी सामग्री को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की भी बात कही गई.
फिल्म के बारे में बोली निर्देशक गीतू मोहनदास
फिल्म की निर्देशक गीतू मोहनदास ने इंस्टाग्राम पर अपने बयान में कहा कि वे आराम से हैं, जबकि लोग महिला सुख, सहमति और अन्य मुद्दों पर विचार कर रहे हैं. वहीं, फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने टीजर की तारीफ की और कहा कि गीतू मोहनदास महिला सशक्तिकरण का प्रतीक हैं.
फिल्म में यश का किरदार एक गैंगस्टर की तरह
फिल्म में यश का किरदार ‘राया’ एक गैंगस्टर की तरह दिखाया गया है. इसके अलावा फिल्म में नयनतारा, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और रुक्मिणी वसंत जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी और बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर पार्ट 2 से टकराएगी.


