शीतलहर और कोहरे ने बढ़ाई किसानों की टेंशन...खेतों में बिछी सफेद चादर, लोगों ने जलाए अलाव
हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में पाला पड़ने से ठंड बढ़ गई है. गुरुग्राम में तापमान 0.6 डिग्री तक गिरा. किसानों की चिंता बढ़ी है. आईएमडी ने शीतलहर और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.

फरीदाबादः उत्तर भारत में सर्दी ने एक बार फिर अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी जिलों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में सोमवार सुबह पाला पड़ने से ठंड और भी तीखी हो गई. शुष्क हवाओं और साफ आसमान के कारण रात के तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत के बड़े हिस्से में भीषण ठंड और घना कोहरा बना रह सकता है.
गुरुग्राम में रिकॉर्ड के करीब ठंड
गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सर्दी के मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान माना जा रहा है. इसके साथ ही फरीदाबाद, रेवाड़ी और मानेसर जैसे इलाकों में भी पारा शून्य के आसपास बना रहा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के बाहरी इलाकों में ठंड का असर ज्यादा देखा गया, जहां खुले मैदानों और ग्रामीण क्षेत्रों में पाले की मोटी परत नजर आई.
खेतों और गाड़ियों पर जमी बर्फ
सुबह के समय ग्रामीण इलाकों में खेतों की मेड़ों, सूखी घास, फसलों और वाहनों की खिड़कियों पर पाला साफ दिखाई दिया. कई स्थानों पर तो गाड़ियों के विंडशील्ड पर बर्फ की पतली परत जम गई, जिसे हटाने में लोगों को समय लगा. शहरी गुरुग्राम में भी घरों के बाहर खड़ी कारों पर पाले की परत नजर आई, जबकि मानेसर और आसपास के खेतों में पाला और ज्यादा गहरा था.
किसानों की चिंता बढ़ी
पाला पड़ने से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, पाला गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद माना जाता है, लेकिन आलू, मटर, मूली और सरसों जैसी सब्जी फसलों को इससे नुकसान हो सकता है. कृषि वैज्ञानिक डॉ. आनंद कुमार ने किसानों को सलाह दी है कि वे सरसों और सब्जी फसलों को पाले से बचाने के लिए हल्की सिंचाई करें, ताकि फसलों पर जमी बर्फ का असर कम हो सके.
खेतों में अलाव जलाने को मजबूर किसान
गुरुग्राम के बिनोला गांव के किसान देवी राम ने सुबह की स्थिति का वर्णन करते हुए बताया कि खेतों में ऐसा लग रहा था जैसे फसलों पर सफेद चादर बिछी हो. उन्होंने कहा कि ओस इतनी ज्यादा थी कि कुछ ही मिनटों में कपड़े गीले हो गए और ठंड से बचने के लिए अलाव जलाना पड़ा. देवी राम के मुताबिक, यह पाला गेहूं के लिए तो अच्छा है, लेकिन सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचा सकता है.
मौसम विभाग का अलर्ट
आईएमडी ने अनुमान जताया है कि मंगलवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा और सुबह के समय कई इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छा सकता है. शीतलहर की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट और बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक रूप से सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें और ठंड से बचाव के उपाय अपनाएं.


