गुरुग्राम में 0.6 पहुंचा पारा, माउंट आबू में कश्मीर जैसा नजारा...शीतलहर से ठिठुरा उत्तर भारत, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

उत्तर भारत में भीषण शीत लहर से मैदानी इलाकों में भी तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है. माउंट आबू में माइनस तापमान दर्ज हुआ, जबकि दिल्ली-एनसीआर और कई राज्यों में ऑरेंज व रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः देशभर में मौसम के अचानक बदले मिजाज का असर अब केवल पहाड़ी राज्यों तक सीमित नहीं रहा. आमतौर पर शून्य से नीचे तापमान की खबरें कश्मीर, हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड से आती हैं, लेकिन पिछले 24 घंटों में मैदानी राज्यों में भी ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राजस्थान के माउंट आबू में तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हरियाणा और दिल्ली में शीत लहर का प्रकोप

उत्तर भारत में जारी शीत लहर के चलते हरियाणा के कई हिस्सों में जबरदस्त ठंड देखी जा रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राज्य में सबसे कम तापमान गुरुग्राम के एयर वेदर स्टेशन पर रिकॉर्ड किया गया. इसके बाद नारनौल में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली की बात करें तो सोमवार को लोधी रोड पर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इससे एक दिन पहले आयानगर में यह 2.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

ऑरेंज और रेड अलर्ट

गिरते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने गुरुग्राम और आसपास के इलाकों के लिए अगले दो दिनों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD का कहना है कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक भीषण शीत लहर बनी रह सकती है. इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के लिए घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में एक दिन के लिए रेड अलर्ट लागू किया गया है. दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के तहत लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

माउंट आबू में कश्मीर जैसा नजारा

राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में ठंड ने कश्मीर जैसी ठिठुरन पैदा कर दी है. बीते तीन दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. माउंट आबू की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर पर तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि नक्की झील क्षेत्र में यह 1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कई इलाकों में बर्फ जमने से सड़कें और मैदान सफेद चादर से ढके नजर आए.

ठंड के बीच भी पर्यटकों की रौनक

कड़ाके की सर्दी के बावजूद माउंट आबू में पर्यटकों की आवाजाही बनी हुई है. सर्द हवाओं और जमी बर्फ के बीच लोग प्राकृतिक नजारों का आनंद लेते दिखे. होटल और पर्यटन स्थल गुलजार नजर आए, जिससे स्थानीय कारोबार को राहत मिली.

आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान

IMD के मुताबिक, 15 जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुछ इलाकों में राहत मिलने की संभावना है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर और आसपास के राज्यों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, अगले दो दिनों तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड का कहर जारी रहने और तापमान में और गिरावट की आशंका बनी हुई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag