उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, IMD ने कई राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित है. मौसम विभाग के अनुसार 17 जनवरी तक ठंड जारी रहेगी. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री तक गिरा, येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Shraddha Mishra

देश के उत्तर और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में सर्दी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. घना कोहरा और शीतलहर लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 17 जनवरी तक उत्तर और पश्चिम भारत के कई राज्यों में ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. पर्वतीय इलाकों में तापमान लगातार शून्य से नीचे बना हुआ है, जिससे जनजीवन और अधिक कठिन हो गया है.

बीते दिनों हिमाचल प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, झारखंड और ओडिशा में शीतलहर का असर साफ देखने को मिला. इन इलाकों में ठंड इतनी तेज रही कि लोग दिनभर ठिठुरते नजर आए. उत्तराखंड के कई हिस्सों में पाला पड़ने की खबरें सामने आई हैं, जिससे फसलों को नुकसान की आशंका बढ़ गई है. वहीं राजस्थान के कई जिलों में भी ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया है.

मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में 12 से 17 जनवरी के बीच घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

दिल्ली में बढ़ी ठंड, येलो अलर्ट जारी

राजधानी दिल्ली में भी ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार की सुबह इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई. तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले कुछ दिनों तक बादल और घना कोहरा छाए रहने से धूप नहीं निकल पा रही थी, जिससे दिन का तापमान कम बना हुआ था. हालांकि अब न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है.

चार दिनों में तेजी से गिरा तापमान

शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब 2.7 डिग्री कम है. यह इस सर्दी का अब तक का सबसे कम तापमान माना जा रहा है. बीते चार दिनों में ही न्यूनतम तापमान में लगभग चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड और ज्यादा महसूस की जा रही है.

कोहरे से दृश्यता घटी

दिल्ली में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रहा. पालम इलाके में सुबह साढ़े सात बजे दृश्यता मात्र 50 मीटर तक सिमट गई थी, जो बाद में साढ़े आठ बजे बढ़कर 100 मीटर हो पाई. दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने से अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई. सफदरजंग मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक रहा. वहीं नमी का स्तर 44 से 100 प्रतिशत के बीच बना रहा.

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag