आतंक के खिलाफ पाकिस्तान-US में संयुक्त अभ्यास शुरू, लेकिन जम्मू-कश्मीर में 131 PAK आतंकी अब भी सक्रिय

पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ संयुक्त आतंकवाद-रोधी सैन्य अभ्यास शुरू किया है, जबकि भारतीय एजेंसियों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में 131 आतंकी सक्रिय हैं, जिनमें अधिकांश पाकिस्तानी हैं. जम्मू क्षेत्र में आतंकी गतिविधियां बढ़ने से पाकिस्तान की दोहरी नीति उजागर होती है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ दो सप्ताह का संयुक्त आतंकवाद-रोधी सैन्य अभ्यास शुरू किया है, लेकिन इसी बीच भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के आकलन ने उसकी मंशा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में इस समय कुल 131 आतंकी सक्रिय हैं, जिनमें 122 पाकिस्तानी आतंकवादी और 9 स्थानीय आतंकी शामिल हैं. यह स्थिति उस वक्त सामने आई है, जब पाकिस्तान खुद को अंतरराष्ट्रीय मंच पर आतंकवाद के खिलाफ साझेदार के रूप में पेश कर रहा है.

जम्मू क्षेत्र पर विशेष फोकस, बढ़ती चिंता

आपको बता दें कि रक्षा सूत्रों का कहना है कि अकेले जम्मू क्षेत्र में ही करीब 35 पाकिस्तानी आतंकी सक्रिय हैं. इससे यह संकेत मिलता है कि पीर पंजाल के दक्षिण में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने की लगातार कोशिशें हो रही हैं. भारतीय एजेंसियों के अनुसार, यह गतिविधियां पाकिस्तान की उस रणनीति को उजागर करती हैं, जिसके तहत वह एक ओर आतंकवाद-रोधी सहयोग का दावा करता है, वहीं दूसरी ओर भारत के खिलाफ आतंकी नेटवर्क को समर्थन देता है.

‘Inspired Gambit 2026’ अभ्यास और उसका उद्देश्य
अमेरिका-पाकिस्तान का यह संयुक्त अभ्यास ‘Inspired Gambit 2026’ नाम से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित नेशनल काउंटर टेररिज्म सेंटर में आयोजित किया जा रहा है. इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य शहरी इलाकों में आतंकवाद-रोधी अभियानों की तैयारी और दोनों सेनाओं के बीच आपसी तालमेल को मजबूत करना बताया गया है. हालांकि, भारतीय सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि इस तरह के अभ्यास जमीनी सच्चाई से मेल नहीं खाते.

LOC पर भारत की सख्त कार्रवाई जारी
इस घटनाक्रम के बीच भारतीय सुरक्षा बल नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए सख्त अभियान चला रहे हैं. ड्रोन के जरिए हथियार और विस्फोटक भेजने की कोशिशों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है.

पाकिस्तान की दोहरी नीति पर उठे सवाल
भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान की कूटनीतिक भाषा और वास्तविक हालात के बीच साफ विरोधाभास की ओर इशारा किया है. उनका कहना है कि भारत को निशाना बनाने वाले आतंकी संगठन अब भी पाकिस्तान के नियंत्रण वाले इलाकों से सक्रिय हैं. यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान ने वॉशिंगटन के साथ अपने रिश्तों को दोबारा मजबूत करने की कोशिशें तेज कर दी हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag