भीषण ठंड और शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के करीब; दो दिन का येलो अलर्ट जारी

उत्तर भारत में शनिवार को कड़कड़ाती ठंड ने सबको कंपा दिया. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक हवा में ठिठुरन छाई रही. कश्मीर घाटी में पारा लगातार शून्य से नीचे बना हुआ है, तो दिल्ली ने इस सर्दी की सबसे ठंडी सुबह रिकॉर्ड की गई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली:  उत्तर भारत में सर्दी ने शनिवार को अपने सबसे कठोर तेवर दिखाए. पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी राज्यों तक तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोग दिनभर ठिठुरते नजर आए. कश्मीर घाटी में पिछले कई दिनों से पारा शून्य से नीचे बना हुआ है, वहीं दिल्ली में इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी सुबह रिकॉर्ड की गई.

घना कोहरा, शीतलहर और गिरता तापमान उत्तर भारत के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले चुका है. कई राज्यों में दृश्यता बेहद कम रही और जनजीवन के साथ-साथ यातायात पर भी इसका असर देखने को मिला. मौसम विभाग ने कई इलाकों में अलर्ट जारी करते हुए आने वाले दिनों में भी ठंड से राहत नहीं मिलने के संकेत दिए हैं.

पंजाब में ठंड का हाल

पंजाब के होशियारपुर में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम रहा. इस सीजन में पहली बार पारा इतनी तेजी से नीचे गिरा है. अमृतसर में न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री, फरीदकोट और गुरदासपुर में 3.2, बठिंडा में 3.4, चंडीगढ़ में 4, पटियाला में 4.4, रूपनगर में 4.5 और लुधियाना में 5.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

शनिवार सुबह घनी धुंध छाई रही और कुछ जिलों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई. कई इलाकों में शीत दिन जैसी स्थिति बनने की आशंका जताई गई है, जब अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है.

बर्फबारी से बढ़ी अति शीतलहर

मौसम विभाग चंडीगढ़ के अनुसार जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में हुई बर्फबारी के कारण पंजाब के कई जिले अति शीतलहर की चपेट में आ गए हैं. पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने पूरे क्षेत्र में गलन बढ़ा दी है.

दिल्ली में इस सीजन की सबसे सर्द सुबह

राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह इस सर्दी की सबसे ठंडी रही. न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम है. बीते चार दिनों में तापमान में करीब चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.

आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह साढ़े सात बजे घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई, जो साढ़े आठ बजे तक बढ़कर 100 मीटर तक पहुंची. मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

हरियाणा भी शीतलहर की गिरफ्त में

उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं के असर से हरियाणा में ठंड और तेज हो गई है. प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.9 डिग्री कम है. महेंद्रगढ़ में 1.6 डिग्री के साथ सीजन की सबसे सर्द रात रही. मेवात और अंबाला को छोड़कर बाकी सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है.

राजस्थान में गलन भरी सर्दी, स्कूलों में अवकाश

राजस्थान में शीतलहर के बीच तापमान में लगातार गिरावट से लोग परेशान हैं. प्रदेश के 26 जिलों में सोमवार तक अवकाश घोषित किया गया है. मौसम विभाग ने रविवार को भी करीब एक दर्जन जिलों में शीतलहर चलने की आशंका जताई है. जैसलमेर में रात का तापमान 2.2 डिग्री और सीकर में तीन डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया.

कोहरे से बढ़े हादसे

उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे कई वाहन दुर्घटनाएं हुईं. इन हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 लोग घायल बताए गए हैं.

कश्मीर घाटी में भी सर्दी लगातार तेज होती जा रही है, जहां पिछले कई दिनों से तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है और पारा और गिरने से ठंड का असर और बढ़ गया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag