IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए ऋषभ पंत, इस खिलाड़ी को मिला मौका

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. मैच शुरू होने से पहले ही पंत को लेकर उपडेट आई कि वे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके बाहर होते ही नए खिलाड़ी को मौका मिला है.

Sonee Srivastav

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. मुख्य विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए है और पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह युवा और प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया है.

सीरीज से बाहर हुए पंत 

10 जनवरी 2026 को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस के दौरान पंत को अचानक दाहिने पेट के साइड में तेज दर्द हुआ. उन्हें तुरंत एमआरआई स्कैन कराया गया. बीसीसीआई की मेडिकल टीम और विशेषज्ञों ने जांच के बाद पुष्टि की कि पंत को साइड स्ट्रेन यानी ऑब्लिक मसल टियर की समस्या है.

बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, "पंत को नेट में बल्लेबाजी करते समय दाहिने पेट के पार्श्व भाग में अचानक बेचैनी हुई. जांच में ऑब्लिक मसल टियर पाया गया. इसलिए उन्हें वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है." पंत पहले भी कई बार चोटों से जूझ चुके हैं, लेकिन इस बार चोट सीरीज के शुरुआती दिन ही लग गई, जिससे टीम मैनेजमेंट को तुरंत विकल्प तलाशना पड़ा. 

ध्रुव जुरेल को मिला मौका

ध्रुव जुरेल को पंत की जगह तुरंत टीम में शामिल किया गया है. 24 साल के इस युवा खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए उन्होंने लगातार बड़े स्कोर बनाए और चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. जुरेल पहले से ही भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने अब तक 15 टेस्ट और 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है. 

टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 35.31 है, जिसमें उन्होंने 459 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है. हालांकि टी20 में उनका प्रदर्शन ज्यादा नहीं रहा, लेकिन वनडे में वे अब तक पदार्पण का इंतजार कर रहे हैं. यह सीरीज उनके लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू का सुनहरा मौका हो सकता है. जुरेल पहले से ही टीम के साथ जुड़ चुके हैं और तैयारी में जुट गए हैं.

टीम इंडिया के लिए चुनौती

पंत की गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग और मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी जुरेल पर आएगी. कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बड़े नाम हैं. अब जुरेल को इन दिग्गजों के साथ तालमेल बिठाना होगा. पहला वनडे 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा. फैंस को उम्मीद है कि ध्रुव जुरेल इस मौके का फायदा उठाकर अपनी छाप छोड़ेंगे और टीम को मजबूती देंगे. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag