मालविका सितलानी को कैंसर से जूझ रही मां के लिए मांगनी पड़ी मदद, फंड से जुटाए 28 लाख; अब कराएंगी इलाज

मालविका सितलानी ने मां जेनिफर के कैंसर इलाज के लिए क्राउडफंडिंग शुरू की. 20 साल पुरानी बीमारी तीसरी बार लौटी, कैंसर हड्डियों तक फैल गई है. ऐसे में सितलानी ने एक दिन में 40 लाख लक्ष्य का 70% जुटा लिए है.

Sonee Srivastav

ब्यूटी कंटेंट क्रिएटर और उद्यमी मालविका सितलानी ने अपनी मां जेनिफर के कैंसर इलाज के लिए क्राउडफंडिंग शुरू की. उनके अभियान ने कमाल कर दिया. एक दिन से भी कम समय में 40 लाख रुपये के लक्ष्य का 70% यानी 28 लाख से ज्यादा रुपये जुट गए. मालविका के 7 लाख से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ने उनका साथ दिया.

मां की 20 साल पुरानी लड़ाई

जेनिफर सितलानी पिछले 20 साल से कैंसर से जूझ रही हैं. उन्होंने पहले इस बीमारी को हराया था, लेकिन हाल ही में यह तीसरी बार लौट आई है. दाहिने स्तन से शुरू हुआ कैंसर अब हड्डियों तक फैल गया है. पीईटी-सीटी स्कैन में रीढ़, पसलियां, जांघ की हड्डियां, लीवर में घाव और श्रोणि में तरल पदार्थ दिखा है. वर्तमान में जेनिफर दुबई में 21 दिनों के कीमोथेरेपी चक्र से गुजर रही हैं.

इलाज में पीईटी-सीटी, एमआरआई स्कैन, नियमित कीमो, ऑन्कोलॉजी सलाह, दवाएं, दर्द निवारण और लीवर की देखभाल शामिल है. मालविका ने लिखा, "यह सफर सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए भावनात्मक और आर्थिक रूप से बहुत थका देने वाला रहा है." 

परिवार पर आर्थिक बोझ

मालविका परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य हैं. उनके दो भाई जय और जेक है. उन्होंने कहा कि वे अपनी पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन इलाज का खर्च इतना बढ़ गया है कि अब अकेले वहन नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने फंडरेजर पेज पर लिखा "आर्थिक जिम्मेदारी अकेले उठाने के बावजूद अब बोझ असहनीय हो गया है."

मालविका ने कभी कल्पना नहीं की थी कि उन्हें फंड जुटाने पड़ेंगे. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा करना पड़ेगा, लेकिन यही जिंदगी का हिस्सा है." उन्होंने अपने फॉलोअर्स को "सबसे सहानुभूतिपूर्ण दर्शक" बताकर धन्यवाद दिया. 

फंडरेजर की सफल शुरुआत

अभियान शुरू होने के कुछ घंटों में ही हजारों लोगों ने मदद की. 1,600 से ज्यादा दानदाताओं ने मिलकर 28.68 लाख रुपये जुटाए. मालविका ने कहा कि यह उनके लिए भावुक पल है. परिवार इस मुश्किल समय में एकजुट है और उम्मीद करता है कि इलाज सफल होगा. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag