शीतलहर का सितम जारी...दिल्ली-नोएडा में 15 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी, जानें कब मिलेगी राहत
दिल्ली में भीषण ठंड और कोहरे के चलते नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, जबकि नौवीं से बारहवीं के लिए सीमित राहत के साथ कक्षाएं चल सकती हैं.

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है. लगातार गिरते तापमान और कम दृश्यता के कारण खासतौर पर छोटे बच्चों की सेहत और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. इसी को देखते हुए एक बार फिर दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश जारी किया है.
15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, दिल्ली में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. यह फैसला बच्चों को शीतलहर और ठंड से होने वाली बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है. आदेश सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा और किसी भी संस्थान को इससे छूट नहीं दी गई है.
एनसीआर के इलाकों में भी छुट्टियों का ऐलान
दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. पूरे दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरे की स्थिति लगभग एक जैसी बनी हुई है, जिसके चलते प्रशासन ने एहतियातन यह कदम उठाया है.
मौसम विभाग का अलर्ट बना वजह
भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए दिल्ली और आसपास के इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. सुबह और देर रात घना कोहरा छाया रहने के कारण सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो जाती है. इससे स्कूली वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा भी बढ़ जाता है. इन्हीं हालातों को ध्यान में रखते हुए शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है.
अभिभावकों की चिंता
हालांकि सरकार के इस फैसले के बावजूद कई अभिभावक सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. उनका आरोप है कि कुछ निजी स्कूल छुट्टियों के बावजूद ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. पैरेंट्स सरकार से मांग कर रहे हैं कि ऐसे स्कूलों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए. अभिभावकों का कहना है कि ठंड के मौसम में बच्चों को सांस की समस्याएं, सर्दी, खांसी और बुखार जैसी दिक्कतों का खतरा अधिक रहता है.
नौवीं से बारहवीं के लिए अलग नियम
शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं को पूरी तरह बंद रखा जाएगा, लेकिन यह आदेश नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों पर लागू नहीं होगा. इन कक्षाओं को कुछ रियायतों के साथ खोला जा सकता है. बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कई स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेस का विकल्प अपनाने का फैसला किया है, ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो.
अन्य राज्यों में भी सख्ती
दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी भीषण ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं. प्रशासन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है.
अभी राहत के आसार कम
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है. ऐसे में प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर आगे भी फैसले लिए जा सकते हैं.


