अभी और सताएगी ठंड! शीतलहर से छूटी लोगों की कपकपी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंचने से कड़ाके की ठंड बढ़ गई है. कई इलाकों में शीतलहर और घना कोहरा छाया है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और अगले दिनों में ठंड बढ़ने की चेतावनी दी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में सर्दी ने एक बार फिर अपना तीखा असर दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट के चलते लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात दिल्ली के कई इलाकों में पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, जिससे सुबह और देर रात ठिठुरन बढ़ गई. मौसम विभाग ने घने कोहरे और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

कई इलाकों में 5 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 2.7 डिग्री कम है. वहीं लोधी रोड में तापमान 4.7 डिग्री और पालम क्षेत्र में 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. तापमान में आई इस गिरावट ने सुबह-शाम की ठंड को और ज्यादा तेज कर दिया है, जिससे लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हैं.

कोल्ड वेव और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के एनसीआर क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार रात और रविवार सुबह कुछ इलाकों में कोल्ड वेव जैसी स्थिति और धुंध रहने की संभावना जताई गई है. खासतौर पर तड़के और सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छा सकता है, जिससे दृश्यता कम रहने की आशंका है.

रविवार को भी जारी रहेगा ठंड का असर

रविवार को दिल्ली और एनसीआर में आसमान मुख्य रूप से साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का असर बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर के समय 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल सकती हैं. इससे तापमान में और गिरावट महसूस की जा सकती है. रविवार को न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठिठुरन

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 12 से 16 जनवरी के बीच दिल्ली में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. खासतौर पर 12 और 13 जनवरी को कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. इन दिनों न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि हवाओं की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.

सतर्क रहने की सलाह

मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को सुबह और देर रात घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को खास सतर्कता रखने की जरूरत है. साथ ही बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को ठंड से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. दिल्ली में फिलहाल सर्दी से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं और आने वाले कुछ दिन और ज्यादा ठंडे हो सकते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag