उत्तर भारत से दक्षिण तक ठंड का कहर: कई राज्यों में कोहरा, शीतलहर और बारिश का अलर्ट

देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा जनजीवन प्रभावित कर रहा है. IMD ने उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में शीतलहर तथा दक्षिण भारत में बारिश की चेतावनी जारी की है.

Shraddha Mishra

नई दिल्ली: देशभर में इस समय सर्दी अपने चरम पर है. उत्तर भारत से लेकर पूर्व और मध्य भारत तक कोहरे और ठंड ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी राज्यों में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार से पांच दिनों तक हालात ऐसे ही बने रह सकते हैं.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के कई हिस्सों में सुबह के समय घना या बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में शीतलहर और शीत दिवस की स्थिति बनने की संभावना है।.

कई राज्यों में घना से बहुत घना कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक 5 से 7 जनवरी के बीच राजस्थान (पूर्वी और पश्चिमी), झारखंड, मध्य प्रदेश, बिहार और गंगा के मैदानी इलाकों वाले पश्चिम बंगाल में दिन का तापमान सामान्य से कम रह सकता है. वहीं 6 से 10 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की आशंका है.

दक्षिण भारत में बारिश का अनुमान

दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु में 8 और 9 जनवरी को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद 9 और 10 जनवरी को तमिलनाडु, केरल और माहे में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ प्रदूषण और कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान लगभग 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह के समय मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है.

उत्तर प्रदेश में ठंड का असर

उत्तर प्रदेश में पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण कड़ाके की सर्दी महसूस की जा रही है. राजधानी लखनऊ में धूप निकलने के बावजूद ठंड से राहत नहीं मिली। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में कोहरा थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन सुबह और शाम ठंड बनी रहेगी. तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.

बिहार में कोहरे का कहर

बिहार के कई जिलों में ठंड और घना कोहरा जनजीवन को धीमा कर रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 7 जनवरी तक कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी है. खासतौर पर पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में कोहरे का ज्यादा असर देखने को मिल सकता है. इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है.

राजस्थान में शीतलहर की संभावना

राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जगहों पर सुबह के समय घना कोहरा देखा गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट आ सकती है. कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की भी संभावना है.

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल का हाल

जम्मू-कश्मीर में ठंड और तेज हो गई है. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 8.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि श्रीनगर में पारा माइनस 3.6 डिग्री दर्ज किया गया. गुलमर्ग और सोनमर्ग में हल्की बर्फबारी हुई है. वहीं हिमाचल प्रदेश में ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. कुछ जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag