06 जनवरी 2026, मंगलवार: आज सिंह समेत इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा धन-लाभ और सफलता का योग
आज का दिन आपकी भावनाओं में एक दिलचस्प उलटफेर ला रहा है, जैसे कोई मन का मौसम बदल रहा हो. सुबह-सुबह चंद्रमा अपनी माँ जैसी कर्क राशि में विराजमान हैं, तो दिल थोड़ा नरम, विचार गहरे और मन थोड़ा आत्ममंथन के मूड में है.

नई दिल्ली: आज का दिन धीमी लेकिन गहरी भावनात्मक समझ के साथ शुरू होता है और जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता है, आत्मविश्वास और ऊर्जा में बढ़ोतरी देखने को मिलती है. सुबह चंद्रदेव का कर्क राशि में गोचर भावनाओं को समझने, परिवार से जुड़ने और भीतर संतुलन बनाने में सहायक रहता है. इस समय मन संवेदनशील लेकिन स्थिर रहता है.
दोपहर बाद जैसे ही चंद्रदेव सिंह राशि में प्रवेश करते हैं, माहौल पूरी तरह बदल जाता है. आत्मविश्वास, क्रिएटिविटी और लीडरशिप की भावना मजबूत होती है. धनु राशि की ऊर्जा पूरे दिन पॉजिटिव व हल्का माहौल बनाए रखती है, जबकि बृहस्पतिदेव का वक्री होना बोलने और फैसले लेने से पहले सोचने की सलाह देता है. वहीं शनि देव भावनाओं और जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाए रखने में सहयोग कर रहे हैं.
मेष राशि
सुबह का समय घर, परिवार और भावनात्मक स्थिरता पर केंद्रित रहता है. चंद्रदेव के कर्क राशि में रहने से आप रुककर सोचने के मूड में रह सकते हैं और अपनों के साथ समय बिताना सुकून देगा. दोपहर बाद चंद्रदेव सिंह राशि में आते ही आत्मविश्वास और क्रिएटिव एनर्जी में बढ़ोतरी होती है. धनु राशि की ग्रह-स्थिति साहस देती है, लेकिन बृहस्पतिदेव वक्री होकर जल्दबाजी से पहले प्लान साफ करने की सलाह दे रहे हैं.
शुभ रंग: स्कारलेट
शुभ अंक: 9
दिन का सुझाव: पहले शांति से सोचें, फिर पूरे आत्मविश्वास से कदम बढ़ाएं.
वृषभ राशि
सुबह भावनाओं को सही ढंग से व्यक्त करने और दूसरों की बात सुनने का अवसर मिलता है. चंद्रदेव आपकी बात नरमी से रखने में मदद करेंगे. दोपहर बाद चंद्रदेव सिंह राशि में गोचर कर घर की सुकून भरी चीजों और भावनात्मक सुरक्षा की ओर ध्यान ले जाते हैं. धनु राशि की ऊर्जा उम्मीद बनाए रखती है, लेकिन बृहस्पतिदेव वक्री होकर योजनाओं को दोबारा जांचने का संकेत देते हैं.
शुभ रंग: गहरा हरा
शुभ अंक: 4
दिन का सुझाव: सच्ची बात दिल को हल्का करती है.
मिथुन राशि
सुबह पैसों और अपनी वैल्यू पर फोकस रहता है. खर्चों को लेकर सतर्क रहना फायदेमंद रहेगा. दोपहर बाद चंद्रदेव सिंह राशि में आते ही बातचीत में आत्मविश्वास और प्रभाव बढ़ता है. धनु राशि की ऊर्जा सीखने और नए आइडिया पर काम करने में मदद करती है, जबकि आपकी ही राशि में वक्री बृहस्पतिदेव प्राथमिकताओं पर दोबारा सोचने को कहते हैं.
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 5
दिन का सुझाव: तय करें कि आपके लिए असल में क्या जरूरी है.
कर्क राशिफल
सुबह चंद्रदेव आपकी ही राशि में रहते हैं, जिससे भावनाएं और इंट्यूशन तेज रहती हैं. खुद से जुड़ने और दिल की बात कहने के लिए यह समय अनुकूल है. दोपहर बाद ध्यान पैसों और आत्मसम्मान पर जाता है और आत्मविश्वास धीरे-धीरे बढ़ता है. धनु राशि की ऊर्जा आगे बढ़ने का हौसला देती है.
शुभ रंग: सिल्वर
शुभ अंक: 2
दिन का सुझाव: दिल की सुनें, फिर प्रैक्टिकल कदम उठाएं.
सिंह राशि
सुबह का समय अपेक्षाकृत शांत रह सकता है. आप खुद के भीतर झांकना और थोड़ा आराम करना पसंद करेंगे. दोपहर बाद जैसे ही चंद्रदेव सिंह राशि में प्रवेश करते हैं, ऊर्जा और आत्मविश्वास तेजी से बढ़ता है. आज दिखावे से ज्यादा असलीपन आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
शुभ रंग: सुनहरा
शुभ अंक: 1
दिन का सुझाव: भीतर की स्पष्टता ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है.
कन्या राशि
सुबह दोस्तों या टीम से भावनात्मक सपोर्ट मिल सकता है. साझा लक्ष्य आपको करीब लाते हैं. दोपहर बाद चंद्रदेव सिंह राशि में गोचर कर थोड़ा ब्रेक लेने और बैक-एंड प्लानिंग का संकेत देते हैं. धनु राशि की ऊर्जा मोटिवेशन बनाए रखती है और बृहस्पतिदेव वक्री होकर स्ट्रैटेजी सुधारने में मदद करते हैं.
शुभ रंग: नेवी ब्लू
शुभ अंक: 6
दिन का सुझाव: सोशल टाइम और अकेलेपन - दोनों को बैलेंस करें.
तुला राशि
सुबह करियर से जुड़ी बातें भावनात्मक रूप से असर डाल सकती हैं. चंद्रदेव आपको काम को लेकर थोड़ा सेंसिटिव बना सकते हैं. दोपहर बाद चंद्रदेव सिंह राशि में आते ही दोस्तों, नेटवर्किंग और भविष्य की योजनाओं से जुड़कर राहत मिलती है. धनु राशि की ऊर्जा सोच को पॉजिटिव रखती है.
शुभ रंग: रोज पिंक
शुभ अंक: 7
दिन का सुझाव: इंस्पिरेशन को काम का बोझ हल्का करने दें.
वृश्चिक राशि
सुबह सीखने, सोच को विस्तार देने और खुद से सवाल पूछने का समय है. नए आइडिया आपके नजरिए को खोल सकते हैं. दोपहर बाद चंद्रदेव सिंह राशि में गोचर कर करियर और लीडरशिप में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं. धनु राशि की ऊर्जा साहस देती है, बशर्ते योजना साफ हो.
शुभ रंग: मरून
शुभ अंक: 8
दिन का सुझाव: पहले सीखें, फिर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ें.
धनु राशि
सुबह का समय भावनात्मक हीलिंग और भरोसे से जुड़ा है. अंदर का बोझ हल्का करने का अवसर मिलता है. दोपहर बाद चंद्रदेव सिंह राशि में आते ही सोच बड़ी होती है और विजन साफ नजर आता है. आपकी राशि में मजबूत ग्रह-स्थिति आत्मविश्वास को स्वाभाविक रूप से बढ़ाती है.
शुभ रंग: बैंगनी
शुभ अंक: 12
दिन का सुझाव: पहले भीतर सुकून बनाएं, फिर आगे बढ़ें.
मकर राशि
सुबह रिश्तों और पार्टनरशिप में भावनात्मक समझ जरूरी रहेगी. थोड़ी संवेदनशीलता तालमेल को बेहतर बना सकती है. दोपहर बाद ध्यान पैसों और लॉन्ग-टर्म प्लानिंग पर जाता है. शनि देव संतुलन और सोच-समझकर फैसले लेने में सहयोग कर रहे हैं.
शुभ रंग: चारकोल
शुभ अंक: 10
दिन का सुझाव: भावना को समझकर ही प्लान बनाएं.
कुंभ राशि
सुबह सेहत, रूटीन और भावनात्मक संतुलन पर ध्यान देना फायदेमंद रहेगा. छोटे बदलाव बड़ा असर दिखा सकते हैं. दोपहर बाद चंद्रदेव सिंह राशि में गोचर कर रिश्तों में खुलापन और एक्सप्रेशन बढ़ाते हैं. धनु राशि की ऊर्जा पॉजिटिविटी लाती है और राहु देव आपकी यूनिक सोच को सपोर्ट करते हैं.
शुभ रंग: इलेक्ट्रिक ब्लू
शुभ अंक: 11
दिन का सुझाव: खुद का ख्याल रखना रिश्तों को मजबूत करता है.
मीन राशि
सुबह क्रिएटिविटी और दिल से जुड़ी बातें सहज लगती हैं. प्यार और भावनात्मक जुड़ाव नैचुरल रहते हैं. दोपहर बाद फोकस काम, सेहत और रोजमर्रा की जिम्मेदारियों पर शिफ्ट होता है. शनि देव धीरे लेकिन पक्की प्रगति में मदद कर रहे हैं.
शुभ रंग: सी ग्रीन
शुभ अंक: 3
दिन का सुझाव: दिल की सुनें, फिर जिम्मेदारियों पर ध्यान दें.
Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.


