बांग्लादेश ने IPL 2026 पर लगाई रोक, जानिए दुनिया के कौन से देश हैं लिस्ट में

मुस्तफिजुर रहमान विवाद के बाद बांग्लादेश सरकार ने आईपीएल 2026 के प्रसारण पर बैन लगा दिया, जिससे करोड़ों फैंस निराश हैं. हालांकि आईपीएल 120 से ज्यादा देशों में देखा जाता है, लेकिन पाकिस्तान और कुछ अन्य क्षेत्रों में पहले से ही इसका आधिकारिक प्रसारण नहीं होता.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2026 को लेकर बांग्लादेश और भारत के बीच तनाव अब क्रिकेट से आगे बढ़ता नजर आ रहा है. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने की चर्चा के बाद हालात लगातार गंभीर होते गए. पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत दौरे को लेकर असहमति जताई और अब बांग्लादेश सरकार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रसारण पर रोक लगाने का फैसला कर लिया है. इस कदम ने न सिर्फ क्रिकेट जगत बल्कि करोड़ों फैंस को भी चौंका दिया है.

विदेशों में आईपीएल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग

आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीगों में गिनी जाती है. इसका लाइव प्रसारण और डिजिटल स्ट्रीमिंग 120 से अधिक देशों में होती है. भारत के अलावा विदेशों में भी आईपीएल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हालांकि, कुछ ऐसे देश और क्षेत्र हैं जहां राजनीतिक कारणों, प्रसारण अधिकारों या क्रिकेट की कम लोकप्रियता के चलते आईपीएल नहीं दिखाया जाता.

पाकिस्तान उन देशों में शामिल है जहां आईपीएल का आधिकारिक प्रसारण पूरी तरह प्रतिबंधित है. पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान में किसी भी टीवी चैनल या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आईपीएल नहीं दिखाया जाता. वहां के क्रिकेट प्रेमी अक्सर वीपीएन या अनौपचारिक माध्यमों से मैच देखने की कोशिश करते हैं, लेकिन सरकारी स्तर पर आईपीएल को अनुमति नहीं है. इसी तरह कुछ अफ्रीकी देशों, मध्य एशिया के छोटे राष्ट्रों और ऐसे द्वीपीय क्षेत्रों में भी आईपीएल का प्रसारण नहीं होता, जहां क्रिकेट ज्यादा लोकप्रिय खेल नहीं है.

हालांकि, वैश्विक स्तर पर आईपीएल की पहुंच बेहद व्यापक है. यप्पटीवी (YuppTV) जैसे प्लेटफॉर्म 70 से ज्यादा देशों में आईपीएल की स्ट्रीमिंग सुविधा देते हैं. इसमें यूरोप, दक्षिण और मध्य अमेरिका, दक्षिण-पूर्व एशिया के कई हिस्से, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसे देश शामिल हैं. यही वजह है कि दुनिया के बहुत कम हिस्से ऐसे बचे हैं जहां आईपीएल बिल्कुल नहीं देखा जा सकता.

बांग्लादेश में आईपीएल के प्रशंसकों की संख्या काफी ज्यादा 

बांग्लादेश की बात करें तो वहां आईपीएल के प्रशंसकों की संख्या काफी ज्यादा है. बांग्लादेश के कई नामी क्रिकेटर आईपीएल में हिस्सा ले चुके हैं, जिनमें अब्दुर रज्जाक, मोहम्मद अशरफुल, मशरफे मुर्तजा, लिट्टन दास और मुस्तफिजुर रहमान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. पहले बांग्लादेश में आईपीएल का प्रसारण ‘टी स्पोर्ट्स’ चैनल पर होता था, लेकिन अब सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के चलते यह भी बंद कर दिया गया है.

इस फैसले से बांग्लादेश के क्रिकेट प्रेमियों में निराशा साफ देखी जा रही है. सोशल मीडिया पर कई फैंस ने इसे खेल को राजनीति से जोड़ने का उदाहरण बताया है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह बैन लंबा चलता है, तो इससे दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों पर असर पड़ सकता है. फिलहाल, आईपीएल 2026 को लेकर यह विवाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नई बहस को जन्म दे चुका है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag