लॉन्च हुई महिंद्रा की नई XUV 7XO...फ्रंट लुक से लेकर टेललैंप में बदलाव, जोड़े गए कई नए फीचर्स, कीमत बस इतनी

महिंद्रा ने भारत में XUV 7XO को ₹13.66 लाख से ₹22.47 लाख की इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया है. यह XUV 700 का फेसलिफ्ट वर्जन है, जिसमें नया डिजाइन, अपग्रेडेड ADAS, बेहतर सस्पेंशन और हाई-टेक फीचर्स दिए गए हैं. बुकिंग 14 जनवरी 2026 से शुरू होगी और डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से की जाएगी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : महिंद्रा ने भारतीय SUV बाजार में अपनी लोकप्रिय XUV 700 का फेसलिफ्ट वर्जन XUV 7XO लॉन्च कर दिया है. इस नई SUV की इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत ₹13.66 लाख से शुरू होकर ₹22.47 लाख तक जाती है, जो केवल पहले 40,000 ग्राहकों के लिए लागू होगी. XUV 7XO को पूरी तरह नया और ज्यादा प्रीमियम लुक दिया गया है, ताकि यह मिड-साइज SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत कर सके. कंपनी ने साफ किया है कि इसकी टेस्ट ड्राइव 8 जनवरी 2026 से शुरू होगी, जबकि बुकिंग 14 जनवरी 2026 से खुलेगी. जिन ग्राहकों ने पहले से बुकिंग कर रखी है, उन्हें 14 जनवरी से डिलीवरी मिलनी शुरू हो जाएगी.

डिजाइन में क्या है नया और खास

महिंद्रा XUV 7XO का डिजाइन पहले के मुकाबले ज्यादा शार्प और मॉडर्न नजर आता है. फ्रंट में नई हेडलैंप हाउसिंग और स्लीक LED DRL दी गई हैं, जो SUV को ज्यादा अग्रेसिव लुक देती हैं. ग्रिल को पहले से ज्यादा प्रीमियम टच दिया गया है, जबकि नया बंपर पतले फॉग लैंप और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ आता है. साइड प्रोफाइल XUV 700 की याद दिलाता है, लेकिन इसमें अब नए 19-इंच एयरो ट्रीटमेंट वाले अलॉय व्हील्स जोड़े गए हैं. पीछे की ओर टेललैंप का नया हेक्सागोन पैटर्न डिजाइन मिलता है, साथ ही नया बंपर और XUV 7XO बैज SUV को फ्रेश पहचान देता है.

हार्डवेयर और राइड क्वालिटी में सुधार
महिंद्रा ने केवल लुक ही नहीं, बल्कि हार्डवेयर में भी अहम बदलाव किए हैं. नई XUV 7XO में Davinci डैम्पर सेटअप दिया गया है, जिससे खराब सड़कों पर भी राइड ज्यादा आरामदायक होगी. इसके साथ ही सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ADAS सिस्टम को अपग्रेड किया गया है, जिसमें नए और ज्यादा सटीक रडार व कैमरे शामिल किए गए हैं. इससे ड्राइविंग के दौरान सेफ्टी और ड्राइवर असिस्टेंस दोनों बेहतर होते हैं.

फीचर्स के मामले में SUV सेगमेंट की नई पहचान
XUV 7XO फीचर्स के मामले में सेगमेंट में काफी आगे निकलती नजर आती है. इसमें तीन 12.3-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई हैं, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल इंफोटेनमेंट और फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले का काम करती हैं. वायरलेस चार्जिंग सिस्टम पीछे की सीट्स तक दिया गया है और इसमें एक्टिव कूलिंग भी मौजूद है. SUV में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बॉस मोड, BYOD सपोर्ट, वेंटिलेटेड सीट्स और सेकंड रो स्लाइड व रीक्लाइन फीचर मिलता है. इसके अलावा Alexa और ChatGPT इंटीग्रेशन, Dolby Vision और Dolby Atmos के साथ 16-स्पीकर साउंड सिस्टम इसे टेक्नोलॉजी के मामले में बेहद एडवांस बनाता है. पैनोरमिक सनरूफ को भी नए UV प्रोटेक्शन के साथ बेहतर किया गया है.

सेफ्टी और ड्राइवर असिस्टेंस पर खास फोकस
महिंद्रा XUV 7XO में सेफ्टी के लिए 540-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और लेवल 2+ ADAS दिया गया है. पावर फ्रंट सीट्स मेमोरी फंक्शन और एंबिएंट लाइटिंग के साथ आती हैं, जो प्रीमियम फील को और बढ़ाती हैं. ये सभी फीचर्स इसे फैमिली और लॉन्ग ड्राइव दोनों के लिए बेहतर विकल्प बनाते हैं.

इंजन, वेरिएंट और डिलीवरी प्लान
नई XUV 7XO में वही भरोसेमंद इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं, जबकि टॉप वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प भी मिलता है. SUV को AX, AX3, AX5, AX7, AX7T और AX7L वेरिएंट्स में पेश किया गया है. कंपनी ने बताया है कि पहले AX7, AX7T और AX7L वेरिएंट्स की डिलीवरी शुरू होगी, जबकि एंट्री और मिड वेरिएंट्स की डिलीवरी अप्रैल 2026 से की जाएगी. कुल मिलाकर, महिंद्रा XUV 7XO नए डिजाइन, एडवांस फीचर्स और मजबूत इंजन विकल्पों के साथ भारतीय बाजार में एक दमदार दावेदार बनकर सामने आई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag