भूरे रंग के जंपसूट और जूते, लंगड़ाते नजर आए...मैनहट्टन की अदालत में सुनवाई के लिए जाते दिखे राष्ट्रपति मादुरो

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो इन दिनों अमेरिकी सैनिकों के हिरासत में हैं. इस बीच सोमवार को उन्हें मैनहट्टन की संघीय अदालत में पेश किया गया. इस दौरान वे भूरे रंग का कैदियों वाला जांपसूट और भूरे रंग के जूते पहने हुए थे. अदालत में जाने के दौरान वे लंगड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को उन्हें न्यूयॉर्क के मैनहट्टन स्थित संघीय अदालत में पेश किया गया. इस पेशी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें मादुरो कैदियों के लिए इस्तेमाल होने वाला भूरे रंग का जंपसूट और उसी रंग के जूते पहने नजर आ रहे हैं. अदालत ले जाते समय उनकी चाल में लड़खड़ाहट साफ दिखी, जिससे उनके घायल या अस्वस्थ होने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं. इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद थीं, जिन्हें भी अमेरिकी एजेंसियों ने हिरासत में रखा हुआ है.

अदालत परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

मादुरो की पेशी को देखते हुए मैनहट्टन की संघीय अदालत के आसपास अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. मुख्य प्रवेश द्वार पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए और पूरे इलाके को बैरिकेडिंग से घेर दिया गया. आसपास की सड़कों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई थी और हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ-साथ संघीय एजेंसियों के अधिकारी भी तैनात थे.

किस जज की अदालत में चल रहा है मामला
निकोलस मादुरो का मामला 92 वर्षीय वरिष्ठ जज एल्विन के. हेलर्सटीन की अदालत में चल रहा है. जज हेलर्सटीन को वर्ष 1998 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने नियुक्त किया था. वे 2011 से न्यूयॉर्क के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट में सीनियर जज के रूप में कार्यरत हैं. अपने लंबे न्यायिक करियर में उन्होंने 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमलों से जुड़े मामलों सहित आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित कई अहम मामलों की सुनवाई की है.

जिस जेल में रखे गए हैं मादुरो
गिरफ्तारी के बाद मादुरो को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्थित एक जेल में रखा गया है, जो पहले भी अपनी खराब व्यवस्थाओं और अमानवीय हालात को लेकर विवादों में रही है. बताया जाता है कि इस जेल की स्थिति इतनी खराब है कि कुछ न्यायाधीश आरोपियों को वहां भेजने से इनकार कर चुके हैं. इसके बावजूद इस जेल में पहले भी कई चर्चित कैदी रह चुके हैं, जिनमें प्रसिद्ध गायक आर. केली और रैपर सीन “डिडी” कॉम्ब्स जैसे नाम शामिल हैं.

कैसे गिरफ्तारी के बाद आए अमेरिका 
जानकारी के अनुसार, अमेरिका ने शनिवार तड़के करीब 2 बजे एक विशेष सैन्य ऑपरेशन के तहत मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया. दोनों को सैन्य अड्डे पर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया और इसके बाद एक अमेरिकी युद्धपोत पर ले जाया गया. मादुरो पर अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने मादक पदार्थों से जुड़े आतंकवाद और साजिश में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

न्यूयॉर्क पहुंचने तक का पूरा घटनाक्रम
गिरफ्तारी के बाद मादुरो को लेकर एक सैन्य विमान शाम करीब 4:30 बजे न्यूयॉर्क शहर के उत्तरी उपनगर में स्थित एक हवाई अड्डे पर उतरा. विमान से उतरते समय संघीय एजेंटों ने उन्हें चारों ओर से घेर रखा था और पूरी कार्रवाई की रिकॉर्डिंग भी की गई. इसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए मैनहट्टन लाया गया, जहां पहले से कानून प्रवर्तन एजेंसियों का काफिला मौजूद था.

मैनहट्टन पहुंचने के बाद मादुरो को अमेरिकी ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) के कार्यालय ले जाया गया, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. यह मामला न केवल अमेरिका-वेनेजुएला संबंधों में नया मोड़ ला सकता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भी इसके दूरगामी प्रभाव देखे जा सकते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag