रविवार की सुबह सबसे ठंडी! दिल्ली-यूपी-पंजाब में शीतलहर ने ली जानलेवा शक्ल; तापमान में आई भारी गिरावट

उत्तर भारत में शीतलहर जारी, रविवार सुबह तापमान में और गिरावट देखी गई. पंजाब, यूपी , दिल्ली, राजस्थान में कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे. दक्षिण में बारिश की संभावना है.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, शीतलहर अभी और तेज होने वाली है. रविवार यानी 11 जनवरी की सुबह तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे बना रहेगा, जिससे सुबह के समय ठिठुरन बढ़ जाएगी. 

शीतलहर का असर 

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में ठंड का सितम बरकरार रहेगा. इन इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर से 4-6 डिग्री तक कम रहने की संभावना है. खासकर पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर के साथ ठंडा दिन भी बना रहेगा. 

शहरों की बात करें तो जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना और रांची जैसे प्रमुख शहरों में सुबह काफी ठंड महसूस होगी. दिल्ली में भी न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री के आसपास रह सकता है, जिससे लोग घर से निकलने में हिचकिचाहट महसूस करेंगे. 

कैसी रहेगी कोहरे की स्थिति?

कोहरा अब कुछ सीमित इलाकों तक ही रहेगा. पंजाब और राजस्थान के उत्तरी-पूर्वी हिस्सों में, जैसे भरतपुर, कोटा, सवाई माधोपुर और अलवर में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर और गुना जैसे क्षेत्रों में भी हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है.

हालांकि उत्तर प्रदेश और बिहार में कोहरे से काफी राहत मिलने की उम्मीद है. यहां यदि कोहरा बनेगा भी तो वह जल्दी छंट जाएगा और ज्यादा देर तक नहीं टिकेगा. इससे यातायात पर असर कम होगा. 

दक्षिण भारत में बारिश का दौर

उत्तर की ठंड के उलट, दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज अलग है. बंगाल की खाड़ी में बनी मौसमी प्रणाली के कारण तटीय तमिलनाडु में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी कर्नाटक के कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे. बेंगलुरु, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों में भी बादलों की आवाजाही रहेगी. 

दक्षिणी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों जैसे पुणे, सांगली, सतारा और गोवा तक बादल फैल सकते है. यहां छिटपुट बारिश की संभावना बनी हुई है. तेलंगाना और उत्तरी आंध्र प्रदेश में भी हल्के बादल दिख सकते हैं. 

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag