MI vs DC WPL 2026 : हरमन-ब्रंट का चला बल्ला, हार के बाद MI की जोरदार वापसी...दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया

मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग 2026 में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. नवी मुंबई के मैच में मुंबई ने 20 ओवर में 195 रन बनाए, जबकि दिल्ली केवल 145 रन ही बना पाई. इस जीत ने मुंबई इंडियंस की टीम को लीग में मजबूती दी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

स्पोर्ट्स : महिला प्रीमियर लीग 2026 के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से शिकस्त दी. यह मुकाबला नवी मुंबई के मैदान पर खेला गया, जहां मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए. टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन सिवर ब्रंट ने आक्रामक अंदाज में 46 गेंदों पर 70 रन बनाकर पारी को मजबूती दी. इसके अलावा जी कमालिनी ने 19 गेंद में 16 रन जोड़े. अमेलिया कर का भी योगदान अहम रहा, जिन्होंने अपनी 3 विकेट की शानदार गेंदबाज़ी से दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदों को कम कर दिया.

दिल्ली कैपिटल्स की कमजोर शुरुआत

196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद कमजोर रही. सलामी बल्लेबाज लिजेल ली 10 गेंद में मात्र 10 रन ही बना सकीं. इसके बाद शेफाली वर्मा और लॉरा वोल्वार्ड्ट भी ज्यादा रन नहीं जोड़ पाईं. कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स मात्र 3 गेंद में एक रन बनाकर आउट हो गईं. इन कठिन परिस्थितियों में चिनेले हेनरी ने 33 गेंदों में 56 रन बनाकर टीम की हिम्मत बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन बाकी बल्लेबाज संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पाए. नंदनी शर्मा ने दिल्ली के लिए दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर पारी को समाप्त किया.

मुंबई इंडियंस की जीत में योगदान
मुंबई इंडियंस की जीत में कैरी और कर का प्रदर्शन अहम रहा. दोनों ने 3-3 विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से प्रभावित की. इसके अलावा ब्रंट की आक्रामक बल्लेबाज़ी ने टीम को 195 रन तक पहुँचाने में मदद की. इस जीत से मुंबई इंडियंस ने लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की और पहले मैच में बेंगलुरु से मिली हार का दर्द भुलाया.

टीमों की भविष्य की तैयारी
दिल्ली कैपिटल्स अब अपनी अगली चुनौती के लिए तैयारी करेगी और टीम प्रबंधन उम्मीद कर रहा है कि मुख्य खिलाड़ी चोटिल ऋषभ पंत और अन्य खिलाड़ियों के फॉर्म में वापसी से टीम मजबूत होगी. मुंबई इंडियंस की टीम ने इस प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास हासिल किया है और आगे की मैचों में बेहतर प्रदर्शन की योजना बना रही है.

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के इस मुकाबले ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के रोमांच और प्रतिस्पर्धा को पूरी तरह दिखाया. दर्शकों और फैंस ने इस मैच में शानदार क्रिकेट का आनंद लिया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag