अमेरिका के मिसिसिपी शहर में अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी, 6 की मौत...हमलावर गिरफ्तार
अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में शुक्रवार रात कई जगह हुई गोलीबारी की घटनाओं में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. वारदातें वेस्ट प्वाइंट शहर और आसपास के इलाकों में हुईं. पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है और हालात अब नियंत्रण में बताए जा रहे हैं.

नई दिल्ली :अमेरिका के मिसिसिपी राज्य के पूर्वी हिस्से में शुक्रवार रात (स्थानीय समय) कई जगहों पर हुई गोलीबारी की घटनाओं ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. इन घटनाओं में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब वह हिरासत में है.
तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई वारदात
आरोपी गिरफ्तार, खतरा टला
क्ले काउंटी के शेरिफ एडी स्कॉट ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब वह समुदाय के लिए किसी तरह का खतरा नहीं है. हालांकि उन्होंने अपने बयान में मृतकों की संख्या का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया, लेकिन स्थानीय टीवी चैनल WTVA ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है.
मासूम लोगों की गई जान
शेरिफ एडी स्कॉट ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि इस हिंसा में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई. उन्होंने आम जनता से मृतकों और उनके परिजनों के लिए प्रार्थना करने की अपील की. साथ ही उन्होंने बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई हैं और जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.
जांच जारी, प्रेस कॉन्फ्रेंस का ऐलान
क्ले काउंटी शेरिफ कार्यालय ने शुरुआती घंटों में अतिरिक्त जानकारी देने से परहेज किया. अधिकारियों ने कहा है कि मामले से जुड़ी अधिक जानकारी एक निर्धारित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सार्वजनिक की जाएगी. फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि मिसिसिपी में बीते वर्ष अक्टूबर में भी गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आई थीं. उस दौरान हाई स्कूल फुटबॉल मैचों से जुड़ी तीन अलग-अलग फायरिंग की घटनाओं में कई लोगों की जान गई थी. उत्तर-पश्चिमी मिसिसिपी के लेलैंड शहर में हुई एक घटना में छह लोगों की मौत और दर्जनों लोग घायल हुए थे.
छोटे काउंटी में बड़ी त्रासदी
क्ले काउंटी, जहां यह ताजा घटना हुई है, की आबादी करीब 20 हजार है. इतने छोटे इलाके में हुई इस हिंसक वारदात ने पूरे समुदाय को झकझोर कर रख दिया है और एक बार फिर अमेरिका में गन वायलेंस को लेकर बहस तेज हो गई है.


