भारत और न्यूजीलैंड वनडे मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है. अभ्यास सत्र के दौरान ऋषभ पंत की कमर के पास गेंद लगने से उन्हें चोट लगी, जिससे पहले वनडे में उनके खेलने पर संशय है. मेडिकल टीम ने तुरंत इलाज किया.

स्पोर्ट्स : भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत रविवार, 11 जनवरी से होने जा रही है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक चिंता की खबर सामने आई है. स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के पहले वनडे में खेलने को लेकर संशय पैदा हो गया है. वडोदरा में होने वाले सीरीज के शुरुआती मुकाबले से पहले अभ्यास सत्र के दौरान पंत चोटिल हो गए.
अभ्यास सत्र के दौरान लगी चोट
Rishabh Pant gingerly walks off the field after being hit by a delivery while batting at the nets [Revsportz]
Why God , why do these things always happen with him 😭
I hope nothing is serious 🙏 pic.twitter.com/1zERHVNL7G— Rupesh Kumar (@drona_17) January 10, 2026
बीच में ही छोड़ना पड़ा अभ्यास
मेडिकल स्टाफ ने मौके पर ही पंत का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन वह अभ्यास जारी रखने की स्थिति में नहीं थे. इसके बाद पंत मेडिकल टीम के दो सदस्यों के साथ अभ्यास सत्र बीच में ही छोड़कर बाहर चले गए. इस दृश्य को देखकर टीम प्रबंधन और साथी खिलाड़ी भी चिंतित नजर आए.
कप्तान गिल और अगरकर की अहम चर्चा
पंत के अभ्यास छोड़ने के कुछ ही देर बाद वनडे कप्तान शुभमन गिल को चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया. हालांकि बातचीत का विषय सार्वजनिक नहीं हुआ, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें ऋषभ पंत की फिटनेस और पहले वनडे में उनकी उपलब्धता पर चर्चा हुई होगी.
अभ्यास सत्र में मौजूद रहे कई सीनियर खिलाड़ी
इस वैकल्पिक अभ्यास सत्र में शुभमन गिल और ऋषभ पंत के अलावा रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा भी मौजूद थे. अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बल्लेबाजी से जुड़े सुझाव भी दिए और नेट्स के बाहर खड़े होकर उनका मार्गदर्शन किया.
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का कार्यक्रम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला 11 जनवरी को वडोदरा में होगा. दूसरा वनडे 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा, जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में आयोजित किया जाएगा.
पंत की फिटनेस पर टिकी निगाहें
अब सबकी नजरें ऋषभ पंत की फिटनेस रिपोर्ट पर टिकी हैं. टीम प्रबंधन कोई भी जोखिम लेने के मूड में नहीं दिख रहा और अंतिम फैसला मैच से पहले मेडिकल जांच के बाद ही लिया जाएगा. यदि पंत पूरी तरह फिट नहीं पाए गए, तो टीम संयोजन में बदलाव संभव है.


