उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी, दक्षिण में भारी बारिश की आशंका, जानें कब तक जारी रहेगा सर्दी का सितम
उत्तर भारत में ठंड का असर और तेज होने के संकेत हैं। कई राज्यों में कोल्ड डे, शीत लहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के असर से 11 जनवरी के बाद हल्की राहत मिलने की उम्मीद है.

उत्तर भारत के लोगों के लिए आने वाले दिन और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, क्योंकि ठंड का असर अभी कम होने के बजाय और तेज होने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, कोल्ड डे और घने कोहरे की स्थिति बन सकती है. वहीं, देश के दक्षिणी हिस्सों में हालात बिल्कुल अलग रहेंगे, जहां तेज बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.
मौसम एजेंसी स्कायमेट ने बताया है कि 9 जनवरी को उत्तराखंड, सिक्किम, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और राजस्थान के कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. इसका मतलब है कि दिन के समय भी तापमान सामान्य से काफी नीचे रह सकता है. इसके अलावा उत्तराखंड, मेघालय और राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाले की संभावना जताई गई है, जिससे फसलों को नुकसान हो सकता है.
कोहरे से बढ़ेगी परेशानी
ठंड के साथ-साथ घना कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. स्कायमेट के अनुसार पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बन सकती है. इससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ने की आशंका है. दृश्यता कम होने के कारण सुबह और रात के समय यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है.
तापमान में कहां बढ़ोतरी की उम्मीद
एजेंसी ने यह भी कहा है कि 9 जनवरी से अगले 2 से 3 दिनों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा सकती है. इससे वहां की ठंड में कुछ राहत मिलने की संभावना है. इसी तरह, मौसम विभाग के मुताबिक मध्य भारत और महाराष्ट्र में अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. पूर्वोत्तर भारत में भी अगले दो दिनों के भीतर तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी के आसार हैं.
पश्चिमी विक्षोभ से मिल सकती है राहत
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि उत्तरी पंजाब पर बने पश्चिमी विक्षोभ के असर से 11 जनवरी तक ठंड और कोहरे की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो सकता है. विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में कोहरे का असर कम होगा और तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है, जिससे लोगों को कुछ समय के लिए राहत मिल सकती है.
शीत लहर का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 9 और 10 जनवरी को शीत लहर चलने की संभावना है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में 9 से 11 जनवरी तक ठंड का प्रकोप बना रह सकता है.


