जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी का कहर: CCTV में कैद हुआ खौफनाक हादसा, 1 की मौत, 16 घायल
जयपुर के पत्रकार कॉलोनी में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार ऑडी ने कई लोगों को रौंद दिया. जिससे मौके पर कोहराम मच गया. अब घटना का चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो इस भयावह हादसे की पूरी त्रासदी को बयां कर रहा है.
Rajasthan CCTV Footage: जयपुर की पत्रकार कॉलोनी के खरबास सर्कल के पास शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों पर कहर बरपा दिया. इस भीषण हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए. सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बेकाबू कार किस तरह खाने के ठेलों और स्टॉलों को कुचलती हुई आगे बढ़ी और आखिरकार एक पेड़ से टकराकर रुकी. बताया जा रहा है कि ऑडी दूसरी कार के साथ रेसिंग कर रही थी, तभी वह रोड डिवाइडर से टकरा गई और करीब 30 मीटर तक तबाही मचाती चली गई. हादसे में भीलवाड़ा निवासी फूड स्टॉल हेल्पर रमेश बैरवा समेत दो लोगों की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को SMS अस्पताल और बाकी को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोप है कि कार मालिक दिनेश रिनवा और उसके साथी नशे की हालत में मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.


