ट्रंप की धमकी से कांप उठा ईरान? खामेनेई का ऐलान- 'हम विदेशी दबाव में कभी नहीं झुकेंगे'
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों और दबाव के सामने झुकने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "ईरान कभी किसी विदेशी ताकत के आगे सर नहीं झुकाएगा."
Iran America War Update: ईरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव के आगे नहीं झुकेगा. सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने साफ ऐलान किया है कि उनका देश किसी भी विदेशी ताकत के सामने सर नहीं झुकाएगा. यह बयान ऐसे समय में आया है जब ईरान में विरोध प्रदर्शन चरम पर हैं और ट्रंप ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है. खामेनेई ने सरकारी टीवी पर दिए भाषण में कहा, "ट्रंप या कोई भी दुश्मन हमें डरा नहीं सकता. ईरान अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा." उन्होंने प्रदर्शनकारियों को 'ईश्वर के दुश्मन' बताते हुए मौत की सजा देने की चेतावनी भी दोहराई. अमेरिका ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है, जिससे तनाव और बढ़ गया है.ईरान में दो हफ्तों से जारी विरोध में अब तक 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी है. इंटरनेट बंद होने से दुनिया से कटाव बढ़ा है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा, "ईरान आजादी की ओर बढ़ रहा है, हम तैयार हैं." लेकिन खामेनेई का ऐलान दिखाता है कि ईरान पीछे नहीं हटेगा. यह स्थिति वैश्विक राजनीति को प्रभावित कर सकती है.


