RG Kar Doctor case: डाक्टर के कथित बलात्कार और हत्या से संबंधित मामले में आज कोर्ट सुना सकती है अपना फैसला
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले निचली अदालत आज फैसला सुनाएगी। सियालदह की सत्र अदालत मामले पर सुनवाई चल रही थी, जिसमें सीबीआई ने सख्त सजा की मांग की है।

RG Kar Doctor case: राज्य की ओर से संचालित आरजी कर मेडिकल कालेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डाक्टर के कथित बलात्कार और हत्या से संबंधित मामले में पश्चिम बंगाल के कोलकाता की एक अदालत अपना फैसला सुना सकती है। इस मामले में ये सामने आया था कि पहले डाक्टर का रेप हुआ और फिर उसकी हत्या की गई थी। इस घटना के खिलाफ डाक्टरों ने लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया था और राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई थीं।
ब्लूटूथ ईयरफोन सेट के माध्यम से आरोपी की हुई थी पहचान
कोलकाता पुलिस के एक नागरिक स्वयंसेवक संजय राय को पुलिस ने 10 अगस्त को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने पीड़िता के शरीर के पास मिले ब्लूटूथ ईयरफोन सेट के माध्यम से आरोपी की पहचान की थी। संजय राय को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में अपने गले में डिवाइस के साथ सेमिनार हॉल में प्रवेश करते देखा गया था।
57 दिनों के बाद कोर्ट सुनाएगी अपनी फैसला
कथित अपराध के कारण देशभर में आक्रोश फैल गया और कोलकाता तथा पूरे देश में जूनियर डॉक्टरों ने पीड़िता के लिए न्याय तथा सरकारी अस्पतालों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया। आरजी कर मेडिकल कालेज बलात्कार और हत्या मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिरबन दास मुकदमा शुरू होने के 57 दिन बाद फैसला सुनाएंगे। बंद कमरे में सुनवाई 12 नवंबर को शुरू हुई और 50 गवाहों की जांच की गई। मामले की सुनवाई 9 जनवरी को समाप्त हुई।