'मैंने उनके पैर छुए, रोई-गिड़गिड़ाई, लेकिन उन्होंने नहीं छोड़ा', जानिए पीड़िता की आपबीती
कोलकाता के कस्बा क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में 25 जून की शाम एक 24 वर्षीय छात्रा के साथ कॉलेज परिसर में गैंगरेप किया गया. जानिए रेप पीड़िता की आपबीती.

कोलकाता के कस्बा क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 25 जून की शाम एक 24 वर्षीय छात्रा के साथ कॉलेज परिसर में गैंगरेप किया गया. घटना शाम 7:30 बजे से रात 10:50 बजे के बीच हुई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर कॉलेज के एक पूर्व छात्र और दो वर्तमान छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों को अलीपुर अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें मंगलवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
पैर छुने पर भी नहीं माने आरोपी
पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि वह घटना का लगातार विरोध करती रही. उसने आरोपियों से छोड़ने की गुहार लगाई, उनके पैर तक छुए, लेकिन वे नहीं माने. एफआईआर में पीड़िता ने बताया कि उसे जबरन एक कमरे में ले जाकर शौचालय में बलात्कार का प्रयास किया गया और बाद में गार्ड रूम में उसके साथ बलात्कार किया गया. पीड़िता ने कहा कि 'मैं रोती रही और बार-बार कहा कि मुझे जाने दो... मेरा एक बॉयफ्रेंड है जिससे मैं प्यार करती हूं'.
गंभीर बात यह है कि कॉलेज का मेन गेट बंद कर दिया गया था और गार्ड ने भी कोई मदद नहीं की. आरोप है कि घटना के दौरान आरोपियों ने न केवल बलात्कार किया, बल्कि उसका वीडियो भी बनाया और उसे ब्लैकमेल किया कि अगर उसने कुछ बताया तो उसके दोस्त को मार देंगे और माता-पिता को गिरफ्तार करवा देंगे.
आरोपियों के मोबाइल जब्त
पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, मुख्य आरोपी 31 वर्षीय मोनोजीत मिश्रा है, जो कॉलेज का पूर्व छात्र और तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) की यूनिट का अध्यक्ष है. अन्य आरोपियों में 19 वर्षीय जैब अहमद और 20 वर्षीय प्रमित मुखर्जी शामिल हैं. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिये गये हैं.
पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और कॉलेज परिसर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं. घटना ने राज्य में छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर चिंता पैदा कर दी है.


