score Card

जो नक्सलियों से लड़ा, वहीं मधुमक्खियों से हार गया... K9 Rolo की दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा की करेगुट्टा पहाड़ियों पर एक विशेष अभियान से लौटते वक्त K9 रोलो और उसके हैंडलर पर मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया.

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की विशेष कैनाइन यूनिट का सदस्य K9 Rolo वीरगति को प्राप्त हो गया. दो वर्षीय बेल्जियन शेफर्ड Rolo ने अपने अद्भुत साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. CRPF ने शुक्रवार को पूरे सम्मान के साथ Rolo का अंतिम संस्कार किया.

ये दुखद घटना उस वक्त हुई जब Rolo अपने दस्ते के साथ कर्रगुट्टालु की पहाड़ियों में सघन तलाशी अभियान में शामिल था. अचानक मधुमक्खियों के विशाल झुंड ने हमला कर दिया. Rolo को बचाने की तमाम कोशिशों के बावजूद, करीब 200 डंक लगने से उसे Anaphylactic Shock हुआ और 27 अप्रैल 2025 को उसकी मौत हो गई.

K9 Rolo: बहादुरी का प्रतीक

K9 Rolo का जन्म 5 अप्रैल 2023 को Dog Breeding and Training School (DBTS) में हुआ था. यहां उसे इन्फैंट्री पेट्रोलिंग, विस्फोटक पहचान और असॉल्ट जैसे कठिन अभियानों के लिए प्रशिक्षित किया गया. बैच संख्या 80 में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अप्रैल 2024 में उसे 228 बटालियन CRPF में नक्सल-विरोधी अभियानों के लिए तैनात किया गया.

रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना

‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ के तहत, जब CRPF और राज्य पुलिस की टीम कर्रगुट्टालु हिल्स में गहन सर्च ऑपरेशन चला रही थी, तभी अचानक मधुमक्खियों का झुंड दस्ते पर टूट पड़ा. Rolo के हैंडलर्स ने उसे बचाने के लिए प्लास्टिक शीट से ढकने की कोशिश की, परंतु मधुमक्खियां अंदर घुस गई और Rolo को डंक मारने लगी. भीषण दर्द और जलन के चलते Rolo बेकाबू हो गया और कवर से बाहर निकल आया, जिससे उसे और ज्यादा डंक लगे.

तत्काल मेडिकल मदद के बावजूद नहीं बच सकी जान

करीब 200 डंक लगने के बाद Rolo बेहोश हो गया. उसे तुरंत मेडिकल इवैकुएशन के जरिए बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार दिया गया. परंतु रास्ते में ही Rolo की हालत बिगड़ती चली गई और वेटरनरी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों ने 21 दिन का सबसे बड़ा अभियान ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ शुरू किया है, जिसका लक्ष्य मार्च 2026 तक नक्सलियों का समूल नाश करना है. 21 अप्रैल से 11 मई 2025 तक चले इस ऑपरेशन में CRPF और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम ने ₹1.72 करोड़ के इनामी 31 नक्सलियों को मार गिराया.

K9 Rolo को श्रद्धांजलि

CRPF ने अपने वीर कैनाइन सदस्य को पूरे सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी. Rolo का बलिदान ये दर्शाता है कि देश की रक्षा में सिर्फ जवान ही नहीं, बल्कि उनके साथ चलने वाले सेवा-पशु भी बराबरी से अपना योगदान देते हैं. Rolo भले ही चला गया, लेकिन उसकी बहादुरी और वफादारी की गूंज हमारे अभियानों और यादों में हमेशा ज़िंदा रहेगी.

calender
16 May 2025, 05:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag