score Card

राहुल गांधी की अंबेडकर से तुलना पर मचा बवाल, BJP ने कहा- ये दलित और बाबा साहेब का अपमान

कांग्रेस नेता उदित राज द्वार राहुल गांधी को 'दूसरा अंबेडकर' बताया, जिससे राजनीतिक विवाद गहरा गया. बीजेपी नेताओं और दलित संगठनों ने इस बयान की आलोचना की. वहीं, कांग्रेस नेता उदित राज ने राहुल गांधी का समर्थन किया.वहीं, भाजपा ने इस टिप्पणी को दलितों और संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर का अपमान बताया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा राहुल गांधी की तुलना भीमराव अंबेडकर से करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा ने इस टिप्पणी को दलितों और संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर का अपमान बताया है.

इतिहास बार-बार तरक्की का मौका नहीं देता

शनिवार को कांग्रेस नेता उदित राज ने एक्स पर लिखा, "ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) को सोचना चाहिए कि इतिहास बार-बार तरक्की का मौका नहीं देता. उन्हें राहुल गांधी के बातों का समर्थन करना चाहिए. अगर ऐसा हुआ, तो राहुल गांधी उनके लिए दूसरे अंबेडकर साबित होंगे." उनका यह बयान कांग्रेस के तालकटोरा स्टेडियम में हुए सम्मेलन के बाद सामने आया, जहां राहुल गांधी ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ी बात कही थी.


जातीय जनगणना पर क्या बोले राहुल गांधी ?

राहुल गांधी ने माना कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए शासन में जातिगत जनगणना नहीं कराना एक बड़ी भूल थी. उन्होंने कहा, "मैं सोचता हूं कि मैंने कहां अच्छा किया और कहां कमी रही. भूमि अधिग्रहण बिल, मनरेगा, खाद्य का अधिकार, जनजातीय बिल, नियमगिरी की लड़ाई—इन पर मैंने अच्छा काम किया. दलितों, आदिवासियों और महिलाओं के लिए मैं अच्छे नंबर चाहता हूं." "लेकिन मेरी एक कमी रही ओबीसी समुदाय के लिए मैंने वैसा काम नहीं किया जैसा करना चाहिए था. उस समय मुझे ओबीसी की समस्याएं गहराई से समझ नहीं आई थीं. अगर मुझे पहले समझ होती, तो उसी समय जातीय जनगणना करवा देता. यह मेरी गलती थी, जिसे अब मैं सुधारूंगा."

बीजेपी ने क्यों किया विरोध?

उदित राज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने असली अंबेडकर को कभी सम्मान नहीं दिया और अब 'दूसरे अंबेडकर' की बात कर रही है. उन्होंने कहा, "दलितों और अंबेडकर जी का अपमान करना कांग्रेस की पहचान बन गई है. किसने अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया? किसने उनका संविधान जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होने दिया? किसने मुस्लिम आरक्षण की बात की? और किसने कहा कि आरक्षण गलत है.

'नेहरू और इंदिरा को नकारने वाली कांग्रेस'

शहजाद पूनावाला ने तंज कसते हुए कहा, "अब गांधी परिवार खुद मान रहा है कि नेहरू और इंदिरा गांधी गलत रास्ते पर थे. अगर राहुल गांधी को अंबेडकर जैसा बताया जा रहा है, तो इसका मतलब कांग्रेस अब अपने पुराने नेताओं को भी नकार रही है. कांग्रेस केवल एक परिवार की भक्ति में लगी हुई है." राहुल गांधी द्वारा जातीय जनगणना की जरूरत पर दिया गया बयान अब सियासी तकरार का कारण बन गया है.

कांग्रेस नेता के 'दूसरे अंबेडकर' वाले बयान ने नई बहस छेड़ दी है.क्या राजनीतिक दल जातीय पहचान और ऐतिहासिक हस्तियों का उपयोग जनभावनाओं को साधने के लिए कर रहे हैं? इस पर मतभेद गहराते जा रहे हैं.

calender
26 July 2025, 06:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag