score Card

पास करने के लिए पैसे मांगते थे स्टाफ... उदयपुर में MBBS की छात्रा ने की आत्महत्या, हैंडरिटेन नोट ने खोला राज

उदयपुर के पैसिफिक डेंटल कॉलेज में अंतिम वर्ष की बीडीएस छात्रा श्वेता सिंह ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले छोड़े गए नोट में उसने कॉलेज स्टाफ पर मानसिक प्रताड़ना, परीक्षा में अनियमितता और बार-बार पैसे मांगने के आरोप लगाए. घटना के बाद छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की. पुलिस जांच कर रही है और कॉलेज प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

उदयपुर के पैसिफिक डेंटल कॉलेज में बीडीएस अंतिम वर्ष की छात्रा स्वेता सिंह की आत्महत्या से कॉलेज में हड़कंप मच गया. स्वेता जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थीं और गुरुवार रात करीब 11 बजे उन्हें उनके हॉस्टल रूम में मृत पाया गया. उनकी रूममेट ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सुसाइड नोट में स्टाफ पर गंभीर आरोप

स्वेता के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने कॉलेज स्टाफ पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. नोट में लिखा गया है कि कॉलेज की परीक्षा प्रक्रिया में कई अनियमितताएं थीं, छात्रों को जानबूझकर फेल किया जाता था और बार-बार पैसे मांगे जाते थे. जो भी छात्र पैसे नहीं देते थे, उन पर स्टाफ दबाव डालते थे. 

छात्रों का प्रदर्शन, न्याय की मांग

इस घटना के बाद कॉलेज के छात्रों ने गेट के बाहर भारी प्रदर्शन किया. वे ‘न्याय दो’ के नारे लगा रहे थे और सड़कों को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिनके नाम स्वेता के सुसाइड नोट में लिखे गए हैं. 

कॉलेज प्रबंधन का आश्वासन

प्रदर्शन के बीच कॉलेज के निदेशक ने छात्रों से बात की और आश्वासन दिया कि जिन स्टाफ सदस्यों की भूमिका सामने आएगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, "जांच पूरी होते ही दोषियों को बर्खास्त किया जाएगा. कॉलेज प्रबंधन पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है."

पुलिस कर रही है जांच

घटना की जानकारी मिलते ही सुखेर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करने की कोशिश की. SHO रवींद्र चरण ने बताया कि छात्रा का शव मोर्चरी में भेजा गया है और पोस्टमार्टम उसके परिवार के आने के बाद किया जाएगा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

calender
26 July 2025, 04:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag