score Card

उत्तर भारत में छाई घने कोहरे की चादर, सड़कों पर रेंगकर चल रही गाड़ियां, ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

दिल्ली-एनसीआर के ठंड में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इस बीच दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई है. वहीं विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है. इस कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं और फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. हिमाचल और कश्मीर में लगातार बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी पारा लुढ़क रहा है.दिल्ली-एनसीआर में शनिवार तड़के सुबह से ही पूरे इलाके में घने कोहरे की चादर छाई हुई है.घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी गिरकर 50 मीटर तक पहुंच गई है. लोगों को सड़कों पर गाड़ी चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

वहीं मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार तक लोगों को घने कोहरे की मार झेलनी पड़ सकती है. बता दें कि घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 400 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं. 

फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIA) ने रात 12.05 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि घने कोहरे के कारण हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है. यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वह संबंधित एयरलाइन अपनी फ्लाइट्स के बारे में संपर्क करें. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की असुविधा के लिए खेद है.

 

हो सकती है देरी

वहीं, इंडिगो ने देर रात 1.05 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि "#6ETravelAdvisory: विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर प्रस्थान और आगमन फिलहाल रोक दिया गया है. एयरलाइन ने यह भी कहा कि परिचालन फिर से शुरू होने के बाद भी हवाई क्षेत्र में भीड़ भाड़ के कारण उड़ानों में देरी हो सकती है.

एयर इंडिया ने रात 1.16 बजे एक्स पर अपडेट में कहा कि घने कोहरे की वजह से खराब विजिबिलिटी के कारण दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में उड़ान संचालन प्रभावित हो रहा है.

calender
04 January 2025, 07:32 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag