score Card

PM मोदी के पूर्वोत्तर दौरे का आज दूसरा दिन, असम को मिलेगी 18 हजार करोड़ की सौगात

PM नरेंद्र मोदी अपने पूर्वोत्तर दौरे के दूसरे दिन असम में 18,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. दरांग में कई परियोजनाएं शुरू होंगी, गुवाहाटी में रिंग रोड से ट्रैफिक कम होगा और गोलाघाट में असम बायो-एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड का शुभारंभ होगा. इसके बाद वे बंगाल रवाना होंगे.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्वोत्तर भारत का दौरा शनिवार को मणिपुर से शुरू हुआ और अब यह असम में अपने दूसरे दिन है. आज प्रधानमंत्री असम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत रत्न भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर आयोजित एक विशेष समारोह में भाग लिया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

गुवाहाटी में पीएम मोदी के भव्य रोड शो ने माहौल को और भी ऐतिहासिक बना दिया. हजारों की संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर उनका स्वागत किया. अब असम में पीएम मोदी का करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है, जिससे न केवल बुनियादी ढांचे में सुधार होगा बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी नई गति मिलेगी.

PM मोदी देंगे करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम में 18,530 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान उनका पहला कार्यक्रम दरांग जिले में आयोजित किया जाएगा, जहां वे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की नींव रखेंगे.

गुवाहाटी को मिलेगा नया रिंग रोड

शहर की भीड़भाड़ को कम करने और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना की आधारशिला भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रखी जाएगी. यह परियोजना राजधानी के आसपास के इलाकों में आवागमन को आसान बनाएगी और शहरी विकास में अहम भूमिका निभाएगी.

नुमालीगढ़ रिफाइनरी में बायो-एथनॉल संयंत्र का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी गोलाघाट जिले में स्थित नुमालीगढ़ रिफाइनरी संयंत्र में असम बॉयो-एथनॉल प्राइवेट लिमिटेड का शुभारंभ भी करेंगे. यह संयंत्र स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में असम को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. इसके अलावा पीएम मोदी नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड में पॉलीप्रोपलीन संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे. जो राज्य की औद्योगिक क्षमताओं को और सुदृढ़ बनाएगा.

असम के बाद बंगाल रवाना होंगे प्रधानमंत्री

असम का दौरा समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय बंगाल दौरे पर जाएंगे. 14 और 15 सितंबर को वे कोलकाता में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. कोलकाता में प्रधानमंत्री सशस्त्र बलों के संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक योजनाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बंगाल दौरे के अंत में प्रधानमंत्री सीधे पूर्णिया (बंगाल) के लिए रवाना होंगे जहां वे एक बार फिर कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.

PM मोदी का एक माह में दूसरा बंगाल दौरा

पिछले एक महीने से भी कम समय में पीएम मोदी का यह दूसरा बंगाल दौरा है. इससे केंद्र सरकार की पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत को लेकर प्राथमिकताओं का साफ संकेत मिलता है.

calender
14 September 2025, 09:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag