Aaj ka Mausam: देशभर में गुलाबी ठंड की शुरुआत, दिल्ली से बिहार तक तापमान में गिरावट, जानें मौसम का ताजा अपडेट

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी यूपी में सर्दी ने दस्तक दे दी है. दिन में हल्की धूप खिलखिलाती है लेकिन सुबह और शाम की ठंड अब हल्की ठिठुरन का एहसास करा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3-4 दिनों में पारा और लुढ़क सकता है और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. तो अपने गर्म कपड़े तैयार रखें क्योंकि सर्दी का मजा अब शुरू होने वाला है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Weather Update:  अक्टूबर का आधा महीना बीत चुका है लेकिन मौसम अभी पूरी तरह स्थिर नहीं हुआ है. उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में मानसून की विदाई अधूरी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम की दो अलग-अलग अपडेट सामने आई है. एक ओर जहां दिल्ली-पंजाब से लेकर उत्तर भारत के बड़े हिस्सों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है वहीं दक्षिण भारत के शहरों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में देश का मौसम दो हिस्सों में बंटा नजर आ रहा है.

उत्तर भारत का मौसम

दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में अब ठंडी हवाओं की आहट तेज हो चुकी है. दिन के समय हल्की धूप के बीच सुबह और शाम की ठिठुरन में इजाफा हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों में तापमान और नीचे जाने की संभावना है. IMD ने जानकारी दी है पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल कमजोर हो रहा है जिससे बारिश की संभावना कम है. हालांकि ठंडी हवाओं और घटती नमी की वजह से वायु प्रदूषण के स्तर में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

दक्षिण भारत का मौसम

तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में आज भी बारिश की स्थिति बनी हुई है. बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. IMD के अनुसार, "बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण भारत में कई जगहों पर भारी बारिश का कारण बन सकता है.

इसके अलावा असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. बंगाल और ओडिशा में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है जबकि बिहार में आसमान साफ रहेगा, जिससे दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंडक महसूस की जा सकती है.

मध्य भारत में मौसम रहेगा सामान्य

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम मुख्य रूप से सामान्य बना रहेगा. भोपाल, रायपुर और नागपुर जैसे शहरों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है. यहां दिन का अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा, जिससे मौसम खुशनुमा बना रह सकता है.

इस समय देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का रूप एक जैसा नहीं है. एक तरफ जहां उत्तर भारत ठंड की चपेट में आ रहा है वहीं दक्षिण भारत में मानसून की आखिरी बारिश अभी भी कहर बरपा रही है. आने वाले दिनों में इन दोनों मौसमों के प्रभाव और अधिक हो सकते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag