दिल्ली में फिर बढ़ेगी ठंड, यूपी-पंजाब में बारिश के आसार, दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट
Today's weather news: देशभर में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में जहां हल्की बारिश के संकेत हैं, वहीं हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी होने की संभावना है. दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया.

Today Weather News: देशभर में मौसम का बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत में जहां कोहरे और ठंड का असर बरकरार है, वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली-यूपी सहित कई राज्यों में मौसम करवट लेने वाला है. वहीं, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
दक्षिण भारत में भी मौसम की मार पड़ने वाली है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में 30 जनवरी से 1 फरवरी के बीच तेज बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है. खासकर तटीय जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जानिए, आपके शहर का मौसम कैसा रहेगा और किन राज्यों में ठंड बढ़ने के आसार हैं.
यूपी-हरियाणा में बदलेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में दिन में धूप के कारण हल्की गर्माहट महसूस हो रही है, लेकिन सुबह और शाम की ठंडक बरकरार है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, पंजाब और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है. घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है, जिससे विजिबिलिटी में गिरावट आ सकती है.
हिमाचल-जम्मू में बर्फबारी की संभावना
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बर्फबारी होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 30 जनवरी से 1 फरवरी के बीच मध्यम से तेज बारिश होगी. दक्षिण तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 30 और 31 जनवरी को भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि केरल और माहे में 31 जनवरी को तेज बारिश हो सकती है.
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) ने तेनकासी, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्नियाकुमारी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी है.
मध्य प्रदेश में बारिश के आसार
पश्चिमी विक्षोभ के असर से मध्य प्रदेश में 1 फरवरी से मौसम में बदलाव आएगा. ग्वालियर, चंबल, इंदौर और उज्जैन संभाग में हल्की बारिश हो सकती है. गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बौछारें पड़ने की संभावना है.
यूपी में फिर लौटेगी ठंड, बारिश के संकेत
उत्तर प्रदेश में 29 जनवरी से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर 31 जनवरी तक दिखेगा. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी. हालांकि, अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. सुबह और शाम हल्का कोहरा छाया रह सकता है, जबकि दिन में ठंडी हवाएं चलेंगी.


