निकाल लीजिए हीटर और रजाई! ठंड पकड़ रही रफ्तार, कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी से गिरा तापमान

Today Weather News: उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सुबह और शाम की ठंड ने लोगों को गरम कपड़ों में सिमटने पर मजबूर कर दिया है. वहीं, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी शुरू होने से मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलने लगी हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Today Weather News: उत्तर भारत में दिसंबर की ठंड तेजी से बढ़ रही है. पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में तापमान गिर गया है. मैदानी इलाकों में, खासकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में, घने कोहरे ने विजिबिलिटी कम कर दी है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है.

इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिसंबर में उत्तर भारत में ठंड सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है. कड़ाके की ठंड के चलते रबी फसलों और जनजीवन पर असर पड़ सकता है. इस दौरान गर्म कपड़ों और हीटर की मांग में भी तेजी देखी जा रही है.

दिल्ली में हल्के कोहरे और स्मॉग का असर

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह हल्के से मध्यम कोहरा और स्मॉग देखने को मिलेगा. दिनभर आसमान साफ रहेगा, लेकिन रात में कोहरा और स्मॉग बढ़ सकता है. शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लोधी रोड पर न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रहा, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है.  

कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी  

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और गुलमर्ग में बर्फबारी हो रही है. उच्च पर्वतीय इलाकों में 1-3 दिसंबर के बीच हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि 4-6 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 7 दिसंबर के बाद बारिश और बर्फबारी का सिलसिला फिर से शुरू हो सकता है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में भी बर्फबारी का असर दिख रहा है.

ऊना में गिरता पारा, ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें  

हिमाचल के ऊना जिले में ठंड लगातार बढ़ रही है। शनिवार को अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा, जिससे ठंड में और इजाफा होगा.

आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना  

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों में तापमान और अधिक गिर सकता है। कश्मीर और हिमाचल की बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं के रूप में दिखाई देगा. ऐसे में लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है. उत्तर भारत में ठंड का यह सिलसिला आने वाले दिनों में लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती है. ऐसे में सर्दी के इस मौसम में गर्म कपड़े और अन्य सावधानियों का खास ध्यान रखना जरूरी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag