score Card

हरियाणा में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एयरबैग भी नहीं बचा पाए चार दोस्तों की जान, कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

परिजनों ने बताया कि चारों लड़के पॉलिटेक्निक कालेज में एक साथ पढ़ते थे। वे चारों मंगली के एक दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने के लिए एक साथ गए थे। हरिकोट गांव से पहले नहर में एक मोड़ है। एक तरह से तीखे मोड़ होने के कारण वहां हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है। बुधवार रात को भी यही घटना घटी।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

हरियाणा के हिसार में बुधवार रात सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। चारों एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। चार मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है। इनमें से एक युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जबकि दूसरा आज पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाला था। दुर्घटना हिसार-मंगली रोड पर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान अंकुश (19), निखिल (17), हितेश (20) और साहिल (19) के रूप में हुई है।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची

सूचना मिलने के बाद आजाद नगर थाना प्रभारी साधुराम व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने चारों घायलों को कार से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल कहा जा रहा है कि दुर्घटना के समय वाहन काफी तेज गति से चल रहा था, जिसके कारण वह नियंत्रण से बाहर हो गया। कार इतनी जोर से पेड़ से टकराई कि हितेश कार से नीचे गिर गया। बीच में बैठे लोग एयरबैग खुलने के बाद भी बच नहीं सके। एक व्यक्ति कार के अंदर फंसा हुआ था और दूसरा कार के बाहर था।

खिड़की तोड़कर बाहर निकाला

मंगली सूरतिया निवासी सुनील ने बताया कि वह हिसार से साइकिल पर अपने गांव जा रहा था। जब वह नहर के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक कार पेड़ से टकरा गई थी। सुनील ने बताया कि जब वह कार के पास गए तो एक लड़का (निखिल) ड्राइवर सीट पर बुरी तरह फंसा हुआ था। दूसरा युवक (अंकुश) उसके बगल वाली सीट पर था। तीसरा युवक (साहिल) पिछली सीट पर था और चौथा (हितेश) कार के बाहर लेटा हुआ था। यह सब देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस मौके पर पहुंची और कार की खिड़की तोड़कर निखिल को बाहर निकाला गया।

मैंने अपने चाचा की कार ली

मंगली सूरतिया निवासी अंकुश के पिता सरमोद ने बताया कि उनका बेटा अपने दोस्तों हितेश, साहिल और निखिल के साथ कार में सवार होकर हरिकोट के पास एक पैलेस में शादी समारोह में गया था। साहिल अपने चाचा सुरेश की कार ले गया था। वहां कुछ देर इंतजार करने के बाद वे चारों पीएलए उपकरण लेने के लिए कार से हिसार आ गए। यहां से हम लोग शादी समारोह में वापस जा रहे थे।

calender
06 March 2025, 12:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag