score Card

बंगाल से असम तक पीएम मोदी का मेगा दौरा, हजारों करोड़ की परियोजनाओं के साथ चुनावी संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर हैं, जहां वह हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस दौरे को न सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर के नज़रिए से बल्कि राजनीतिक तौर पर भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि बीजेपी अगले साल होने वाले चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर हैं, जहां वे हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. यह दौरा न सिर्फ बुनियादी ढांचे के लिहाज से अहम माना जा रहा है, बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी खास है, क्योंकि पश्चिम बंगाल में अगले साल प्रस्तावित चुनावों से पहले भाजपा पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरती दिख रही है. बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) मुद्दे को लेकर केंद्र पर हमले तेज किए जाने के बीच पीएम मोदी की यह रैली कई संकेत देने वाली मानी जा रही है.

बंगाल को मिलेगी 3200 करोड़ की सौगात 

प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 11:15 बजे पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के राणाघाट पहुंचेंगे. यहां वे लगभग 3,200 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें वे केंद्र सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों का जिक्र करने के साथ-साथ राज्य की राजनीति पर भी बयान दे सकते हैं.

इन परियोजनाओं के तहत प्रधानमंत्री नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के बाराजागुली–कृष्णनगर खंड पर 66.7 किलोमीटर लंबे चार लेन सड़क मार्ग का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा उत्तर 24 परगना जिले में बारासात–बराजागुली खंड पर 17.6 किलोमीटर लंबे चार लेन सड़क मार्ग की आधारशिला भी रखी जाएगी. ये दोनों परियोजनाएं कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच संपर्क को और मजबूत करेंगी.

सरकारी जानकारी के अनुसार, इन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं से यात्रा का समय करीब दो घंटे तक कम हो जाएगा. साथ ही यातायात सुगम होगा, वाहनों की आवाजाही तेज होगी और संचालन लागत में भी कमी आएगी. बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से पश्चिम बंगाल के कई जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों और देशों से संपर्क मजबूत होगा. इसके अलावा, इन परियोजनाओं से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को गति मिलने और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद है.

प्रधानमंत्री का असम दौरा 

पश्चिम बंगाल के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी असम के दौरे पर जाएंगे. असम में वे लगभग 15,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. गुवाहाटी में प्रधानमंत्री लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. करीब 1.4 लाख वर्ग मीटर में फैला यह टर्मिनल सालाना 1.3 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा. इसका डिजाइन ‘बांस के बाग’ थीम पर आधारित है, जो असम की जैव विविधता और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है.

इसके अलावा, प्रधानमंत्री डिब्रूगढ़ के नामरूप में असम वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी लिमिटेड की अमोनिया-यूरिया उर्वरक परियोजना का भूमिपूजन करेंगे. लगभग 10,600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना से उर्वरक उत्पादन बढ़ेगा और किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है.

calender
20 December 2025, 09:31 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag