WPL 2025: UPW vs MI के बीच मुकाबला आज, जानें कहां होगा मैच और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) का आज 16वां मैच यूपी वारियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7.30 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. UPW के सामने मुंबई को रोकने की चुनौती होगी और पॉइंट टेबल में कुछ अंक बटोकर ऊपर आने का प्रयास करेगी. वहीं मुंबई की बात करें तो अब तक 5 मुकाबलों में तीन में जीत और दो में हार मिली है. पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली इस बार शानदार प्रदर्शन कर रही है और पांच मैचों में जीत के साथ शीर्ष पर बनी हुई है.

यूपी वॉरियर्स (UPW) का सामना मौजूदा महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 संस्करण के अगले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) से होगा. इस महत्वपूर्ण मुकाबले में प्लेऑफ स्पॉट की दौड़ तेज हो गई है, दोनों टीमें अपने अभियान को जिंदा रखने के लिए संघर्ष कर रही हैं. दिल्ली कैपिटल्स से नौ विकेट की करारी हार झेलने वाली MI वापसी करने, प्लेऑफ में जगह बनाने और शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए उत्सुक होगी.
इस बीच, गुजरात जायंट्स से करारी हार के बाद सिर्फ चार अंक और कम नेट रन रेट के साथ यूपीडब्ल्यू अपने घरेलू दर्शकों के सामने जीत दर्ज करके लय हासिल करने के लिए बेताब होगा.
UPW बनाम MI मैच कब खेला जाएगा?
यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस डब्ल्यूपीएल 2025 मैच 6 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडिम में होगा. मैच भारतीय समयानुसार 7.30 बजे शुरू होगा. 7 बजे टॉस होगा. WPL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार और वेबसाइट पर देख सकते हैं.इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा.
संभावित प्लेइंग 11
UPW की संभावित प्लेइंग 11: किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा/जॉर्जिया वोल, श्वेता सहरावत, उमा छेत्री (डब्ल्यू), चिनेले हेनरी, सोफी एक्लेस्टोन, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़
MI संभावित प्लेइंग 11: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, जिन्तिमानी कलिता


