score Card

उपराष्ट्रपति चुनाव में हाथों में हाथ डाले नजर आए गडकरी-खरगे, देखें Video

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हाथ में हाथ डालकर वोटिंग बूथ पहुंचे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान का दौर मंगलवार को शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले वोटिंग की, जिसके बाद राज्यसभा और लोकसभा के सभी सांसद अपने-अपने वोट डालने के लिए लाइन में खड़े हुए. इस बीच एक खास तस्वीर सोशल मीडिया और राजनीति में चर्चा का विषय बनी, जिसमें सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हाथों में हाथ डालकर वोटिंग बूथ पहुंचे.

दोनों नेता मुस्कुराते हुए परिसर में चले और देर तक एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आए. भाजपा की ओर से इस तस्वीर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन कांग्रेस ने इसका राजनीतिक लाभ उठाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

कांग्रेस ने मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा, "यही तो असली लोकतंत्र की तस्वीर है. क्या आपने कभी पीएम नरेंद्र मोदी को इस तरह किसी का हाथ पकड़ते हुए देखा है? वह तो हमेशा गुस्से में रहते हैं और किसी से संवाद से बचते हैं." उनका यह बयान सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र और सौहार्द्र के प्रतीक के रूप में पेश किया.

वोटिंग बूथ पर मिले कई दिलचस्प क्षण

इस चुनाव के दौरान कई नेता एक-दूसरे के साथ गले मिलते और बातचीत करते दिखाई दिए. सांसद गिरिराज सिंह और अखिलेश यादव ने गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से मुलाकात की. वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी विपक्ष के कई नेताओं से मिलते नजर आए. डिंपल यादव से भी रिजिजू ने वोटिंग बूथ के बाहर बातचीत की. इन सभी घटनाओं ने चुनावी प्रक्रिया को बेहद जीवंत और लोकतांत्रिक बना दिया.

चुनाव की वर्तमान स्थिति

इस उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत तय मानी जा रही है. विपक्षी प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी के मुकाबले एनडीए के पास पहले ही 427 वोट होने की बात कही जा रही है.

विशेष रूप से, वाईएसआर कांग्रेस के 11 सांसदों ने भी एनडीए उम्मीदवार के समर्थन का ऐलान किया है. वहीं बीएसआर और बीजेडी जैसे दलों ने चुनाव में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. पंजाब से अमृतपाल सिंह और एक अन्य सांसद भी वोटिंग में भाग नहीं लेंगे.

calender
09 September 2025, 12:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag