score Card

Vice President Election: राधाकृष्णन बनाम सुदर्शन रेड्डी, नंबर गेम में किसका पलड़ा भारी?

भारत के अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव आज नए संसद भवन में होना है. इसमें एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने हैं. संसद के कुल 781 सदस्य वोट डालेंगे और नतीजे देर रात तक घोषित किए जाने की संभावना है. आइए जानते हैं कि नंबर गेम में किसका पलड़ा भारी है...

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Vice President Election: भारत के अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव आज होना है. मुकाबले में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने हैं. संसद के दोनों सदनों के कुल 781 सांसद इस हाई-प्रोफाइल चुनाव में वोट डालेंगे.

राजनीतिक समीकरण और संख्या बल साफ तौर पर एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में झुके हुए दिख रहे हैं. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना शाम 6 बजे से शुरू होगी. देर रात तक परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है.

बीजद और बीआरएस मतदान से दूर

ओडिशा की बीजू जनता दल (BJD) और तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी बनाने का फैसला किया है. दोनों दल न तो एनडीए का हिस्सा हैं और न ही इंडिया गठबंधन के. इस फैसले ने राधाकृष्णन की जीत की संभावनाओं को और मजबूत कर दिया है.

ओवैसी और जगनमोहन रेड्डी के दांव

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के समर्थन का ऐलान किया है. वहीं, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी ने एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्णय लिया है. पंजाब की शिरोमणि अकाली दल ने भी इस चुनाव से बाहर रहने की घोषणा की है.

एनडीए के पक्ष में नंबर गेम

निर्वाचन मंडल में अभी 781 सदस्य हैं. बीजद (7 सांसद), बीआरएस (4 सांसद) और अकाली दल (3 सांसद) के मतदान से दूर रहने पर मतों की कुल संख्या घटकर 767 रह जाएगी. इस हिसाब से बहुमत का आंकड़ा 384 वोटों पर टिकेगा.

एनडीए के पास भाजपा के 342 सांसदों सहित 425 सदस्य हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन के पास कांग्रेस समेत कुल 324 सांसद हैं. वाईएसआरसीपी के 11 सांसदों का समर्थन एनडीए के पक्ष को और मजबूत कर रहा है.

इंडिया गठबंधन की उम्मीदें

संख्या बल भले ही विपक्ष के खिलाफ हो, लेकिन इंडिया गठबंधन को अभी भी क्रॉस वोटिंग की उम्मीद है. विपक्ष मानता है कि दक्षिण भारत के कुछ सांसद अंतरआत्मा की आवाज पर उसके उम्मीदवार का समर्थन कर सकते हैं.

बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया था. 2022 के चुनाव में धनखड़ को 528 वोट मिले थे, जबकि मार्गरेट अल्वा को केवल 182 वोट ही मिल पाए थे.

calender
09 September 2025, 08:28 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag