score Card

Video: दो समुदायों के बीच झड़प, खुलेआम चलीं तलवारे, फेंके गए पत्थर, तैनात हुई पुलिस फोर्स

Bhopal Communal Violence: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में दो समुदायों के बीच झड़प से तनाव का माहौल है. इस घटना के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में दो समुदायों के बीच इस झड़प में लोग खुलेआम सड़क पर तलवारे लहराते और पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bhopal Communal Violence: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण झड़प हो गई. सड़कों पर खुलेआम तलवारें लहराई गईं और पत्थरबाजी हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है.

घटना के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग सड़कों पर हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं. पुलिस ने माहौल को काबू में करने के लिए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है.

दो दिन पुरानी रंजिश ने भड़काई झड़प

जहांगीराबाद में यह विवाद दो दिन पहले शुरू हुआ था, जब 22 दिसंबर की शाम को एक युवक ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए सिख समुदाय के इलाके से गुजरने की कोशिश की. इस दौरान उसकी झड़प हुई और उसने सब्जी के ठेले से लकड़ी उठाकर हमला कर दिया. इस मामले में FIR दर्ज की गई थी और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

तलवारबाजी और पथराव से माहौल बिगड़ा

घटना के दो दिन बाद सिख समुदाय के लोगों ने एकत्र होकर विशेष समुदाय के युवक पर हमला कर दिया. इसके बाद सड़कों पर खुलेआम तलवारें लहराई गईं और पथराव किया गया. झड़प के दौरान कई घरों को भी नुकसान पहुंचा.

पुलिस ने संभाला मोर्चा

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया. पुलिस ने कहा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पत्थरबाजी और तलवारबाजी में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है.

इलाका छावनी में तब्दील

जहांगीराबाद की पुरानी गल्ला मंडी में सिख और विशेष समुदाय के लोगों की बड़ी संख्या में मौजूदगी है. इस झड़प के बाद इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

calender
24 December 2024, 04:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag