साउथ एशियन यूनिर्सिटी में नॉनवेज खाने को लेकर हुई हिंसक झड़प, जानें क्या है पूरा मामला
साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) ने महाशिवरात्रि के अवसर पर मेस में नॉनवेज खाना परोसने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. एसएफआई ने कहा कि एबीवीपी ने विश्वविद्यालय के मेस में एसएयू के छात्रों पर हमला किया क्योंकि एबीवीपी के लोग चाहते थे कि महाशिवरात्रि पर नॉनवेज खाना न परोसा जाए, उनकी इस मांग का हमने विरोध किया. दरअसल, महाशिवरात्रि पर 100 से अधिक छात्रों ने उपवास रखा था.

साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) ने महाशिवरात्रि के अवसर पर महाराष्ट्र के मेस में नॉनवेज खाना परोसने को भारतीय छात्र संघ (SFI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बीच हिंसक झड़प हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, एसएफआई ने महाशिवरात्रि पर नॉनवेज भोजन ना देने की मांग से इनकार कर दिया. इससे एबीवीपी के स्टूडेंट का गुस्सा भड़क गया और दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई.
एसएफआई ने कहा कि एबीवीपी ने विश्वविद्यालय के मेस में एसएयू के छात्रों पर हमला किया क्योंकि वे एबीवीपी की अलोकतांत्रिक मांग का पालन नहीं कर रहे थे. एबीवीपी के लोग चाहते थे कि महाशिवरात्रि पर नॉनवेज खाना न परोसा जाए, उनकी इस मांग का हमने विरोध किया. एसएफआई ने आगे कहा कि यूनिवर्सिटी का मेस सभी छात्रों के लिए एक सामान्य स्थान है और किसी एक समुदाय पर धर्म से जुड़ी प्रथाएं थोपना अलोकतांत्रिक और अधर्मनिरपेक्ष है.
जबरन नॉनवेज परोसने की कोशिश
एसएफआई के बयान के बाद एबीवीपी ने दावा किया कि एसएफआई ने यूनिवर्सिटी के एक मेस में जबरन नॉनवेज परोसने की कोशिश की, जहां सात्विक भोजन परोसा जा रहा था. एबीवीपी ने कहा, "साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में छात्रों ने उपवास रखा. धार्मिक आस्था और परंपरा का सम्मान करते हुए इन छात्रों ने पहले से इस खास दिन पर उनके लिए सात्विक भोजन की व्यवस्था करने की अपील की थी.
100 से अधिक छात्रों ने रखा उपवास
एबीवीपी ने कहा कि जब इस मामले पर मेस प्रबंधक से चर्चा की गई तो करीब 110 छात्रों ने पुष्टि की कि वे उपवास के दौरान खाए जाने वाले भोजन की मांग कर रहे हैं. छात्रों की इस मांग को स्वीकार करते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दो अलग-अलग मेस में से एक में सात्विक भोजन की व्यवस्था की. लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ वामपंथी गुंडों ने जानबूझकर इस धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की. उपवास करने वाले छात्रों के लिए निर्धारित मेस में जब सात्विक भोजन परोसा जा रहा था, तो एसएफआई ने वहां जबरन नॉनवेज परोसने की कोशिश की.
हालांकि, एसएयू प्रशासन ने अभी तक कथित घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्थिति शांतिपूर्ण है और उसे कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. इसने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा आंतरिक जांच की जा रही है.
पुलिस को मिली शिकायत
पुलिस अधिकारी के मुताबिक कि मैदानगढ़ी पुलिस स्टेशन में दोपहर करीब 3.45 बजे साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से झगड़े की शिकायत मिली. जब हम वहां पहुंचे तो मेस में दो समूहों के बीच झगड़ा हो रहा था.
मेस में हुई झड़प के कथित वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं. दिल्ली एसएफआई ने भी अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दावा किया गया कि एबीवीपी सदस्यों ने एसएयू मेस में छात्राओं पर हमला किया.हम एबीवीपी की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और एसएयू की साहसी छात्राओं के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हैं.


