Ad Banner

अहमदाबाद विमान हादसे में जिंदा बचे विश्वास कुमार रमेश ने सुनाया हादसे का खौफनाक मंज़र

अहमदाबाद विमान हादसे में सीट 11A पर बैठे विश्वास कुमार रमेश ने मौत को करीब से देखा और चमत्कारिक रूप से बच निकले. उनका साहस, मानसिक मजबूती और सही फैसले ने उन्हें जलते मलबे से सुरक्षित बाहर निकलने में मदद की.

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया ड्रीमलाइनर VT-ANB विमान हादसे में एक ओर जहां चारों तरफ तबाही का मंजर था, वहीं सीट नंबर 11A पर बैठे विश्वास कुमार रमेश ने मौत को बेहद करीब से देखा और फिर चमत्कारिक रूप से उससे बच निकले. उनके मुताबिक, ये किसी फिल्म का दृश्य नहीं था, बल्कि असल जिंदगी का सबसे डरावना अनुभव था. हादसे के समय चारों ओर धुआं, चीख-पुकार और अफरातफरी थी, लेकिन विश्वास कुमार ने हिम्मत नहीं हारी. वे कहते हैं कि उस एक मिनट ने मेरी जिंदगी बदल दी. अगर मैं पलभर को भी घबराता, तो आज यहां ना होता. जलते मलबे के बीच रास्ता बनाकर बाहर निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं था. ये कहानी सिर्फ किस्मत की नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती और सही समय पर लिए गए फैसले की भी मिसाल है, जिसने एक जीवन को फिर से जीने का मौका दिया.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag