score Card

चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान, 19 जून को पड़ेगा वोट — जानें कब आएगा रिजल्ट

चार राज्यों की 5 सीटों पर 19 जून को उपचुनाव होने जा रहे हैं और 23 जून को आएंगे नतीजे. कौन जीतेगा और किसे झटका लगेगा? सियासी हलचल तेज हो गई है. पूरी जानकारी के लिए पूरी खबर जरूर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Vidhansabha Election 2025: देश के चार राज्यों — गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने रविवार को इसकी जानकारी दी और बताया कि इन सभी सीटों पर 19 जून को वोट डाले जाएंगे. वहीं 23 जून को नतीजों की घोषणा होगी. यह उपचुनाव उन सीटों पर हो रहा है जो या तो विधायकों के इस्तीफे या उनके निधन के कारण खाली हो गई थीं.

किस-किस सीट पर होंगे उपचुनाव?

चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, उपचुनाव इन 5 विधानसभा सीटों पर होने हैं:

  • गुजरात की कादी और विसावदर सीट
  • केरल की नीलांबुर सीट
  • पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट
  • पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट

इन सीटों पर राजनीतिक दलों की नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि उपचुनाव का परिणाम कई राज्यों में सियासी समीकरणों को बदल सकता है.

कब-कब क्या होगा? 

  1. 19 जून 2025: वोटिंग की तारीख
  2. 23 जून 2025: मतगणना और नतीजों का एलान

यह चुनाव एक तरह से लोकसभा चुनावों के बाद की पहली राजनीतिक परीक्षा भी माना जा रहा है, जिसमें जनता यह बताएगी कि वो अब भी पुरानी लहर पर कायम है या कोई नया रुख अपनाने वाली है.

क्यों खाली हुई ये सीटें?

इन सभी पांचों सीटों पर उपचुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां पहले के विधायकों ने या तो इस्तीफा दे दिया था या उनका निधन हो गया था. इस वजह से इन सीटों को भरने के लिए चुनाव जरूरी हो गया है.

राजनीतिक हलचल तेज

उपचुनाव की घोषणा के बाद अब सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. खासतौर पर पंजाब और पश्चिम बंगाल में इस उपचुनाव को लेकर खास चर्चा है क्योंकि इन राज्यों में हाल ही में हुए घटनाक्रमों ने राजनीति को गर्मा दिया है.

नतीजों से तय होगा विपक्ष और सत्ता पक्ष का मूड

इन उपचुनावों के नतीजे यह तय करेंगे कि जनता का मूड किस तरफ है और आगामी समय में राजनीतिक दलों की रणनीति कैसी होगी. यह उपचुनाव न केवल क्षेत्रीय दलों के लिए अहम है बल्कि राष्ट्रीय पार्टियों के लिए भी एक टेस्ट की तरह है.

तो तैयार रहिए 19 जून को वोटिंग और 23 जून को नतीजों के लिए. देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी पार्टी जनता का भरोसा जीतती है और किन सीटों पर क्या बदलाव आता है. यह उपचुनाव सिर्फ पांच सीटों का नहीं, बल्कि 2025 की सियासी दिशा का भी संकेत दे सकता है.

calender
25 May 2025, 10:46 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag