score Card

बदल रहा है मौसम का मिजाज, दिल्ली-पंजाब में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना  

Today Weather: उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अगले दो दिनों के भीतर हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Today Weather: मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने को तैयार है. अगले दो दिनों में उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इससे तापमान में गिरावट आने और ठंड बढ़ने की संभावना है. राजधानी दिल्ली के साथ पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और कोहरे के हालात बन सकते हैं.

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है. शिमला और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर भी बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है। वहीं, राजस्थान में भी हल्की बारिश और तापमान में गिरावट हो सकती है.

दिल्ली-पंजाब में बारिश की संभावना  

दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब और हरियाणा में बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बादल गरजने के साथ हल्की वर्षा और कोहरा देखने को मिल सकता है. मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री ज्यादा रहा.  

 उत्तर प्रदेश: कोहरे का रहेगा असर  

उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में कोहरे का असर बरकरार रहेगा. तेज हवाओं के कारण तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि, आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम ठंडा होने के आसार हैं.  

कश्मीर घाटी में बर्फबारी और सड़कें बंद  

कश्मीर घाटी में ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. श्रीनगर में हल्की बर्फबारी हुई, लेकिन बारिश के कारण बर्फ जम नहीं सकी. कुपवाड़ा-केरन और बांडीपोरा-गुरेज मार्ग को बर्फबारी के चलते बंद कर दिया गया है. गुलमर्ग माइनस 3.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा.

हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के आसार  

हिमाचल प्रदेश में बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. शिमला और मनाली में 22 और 23 जनवरी को बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है. ताबो में माइनस 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ यह राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. उत्तराखंड में भी पर्वतीय जिलों में बादल छाए रह सकते हैं। कुछ इलाकों में हल्की बौछारें और चोटियों पर हिमपात हो सकता है.

राजस्थान में हल्की बारिश का अनुमान  

राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बुधवार से राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. श्रीगंगानगर, सीकर और फतेहपुर जैसे इलाकों में ठंड का असर ज्यादा रहेगा. बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

calender
22 January 2025, 06:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag