score Card

Weather Update: देशभर में झमाझम बारिश, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल?

देशभर में मानसून जोरों पर है. कई राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट! दिल्ली-एनसीआर में मध्यम बारिश, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी है. उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा से केरल तक बारिश का सिलसिला.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Weather Update: देशभर में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ चुका है. उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक कई हिस्सों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजधानी दिल्ली-एनसीआर में भी मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई गई है जबकि पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है.

उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और केरल जैसे राज्यों में भी झमाझम बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने साफ किया है कि अगले कुछ दिनों तक कई क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है, जिसके चलते अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली-NCR में मध्यम बारिश की संभावना

दिल्ली में आज मौसम कुछ खास अंदाज में नजर आएगा! आसमान पर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश शहर को ताजगी देगी. मौसम विभाग का कहना है कि दिन का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जो सामान्य से 2 से 4 डिग्री कम है. यानी, मौसम आज थोड़ा ठंडक भरा और सुहावना होगा.  दोपहर के बाद हवा की गति घटकर 15 किमी प्रति घंटे से कम हो सकती है जबकि शाम और रात में यह और कम होकर 12 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी

IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे राज्य में मानसून सक्रिय रहा है. 25 से 31 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. जिससे मौसम और रोमांचक हो जाएगा. चंबा, कांगड़ा और मंडी में भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है. जहां बरसात जोरों पर होगी. 25 अगस्त को ऊना, बिलासपुर और कुल्लू में ऑरेंज अलर्ट है यानी यहां भी बारिश का मिजाज तीखा रहेगा. 

राजस्थान के 34 जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार, 25 अगस्त के लिए राजस्थान के 34 जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, पाली, सीकर, अजमेर और जालोर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं बाड़मेर, जैसलमेर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़ और बारां को छोड़कर शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार और उत्तर प्रदेश में भी सक्रिय रहेगा मानसून

बिहार और उत्तर प्रदेश में भी अगले 24 घंटों के दौरान तेज बारिश की संभावना जताई गई है. कई जिलों में झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और निचले इलाकों में सतर्क रहने की सलाह दी है.

calender
26 August 2025, 09:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag