score Card

Weather Update: दिल्ली-NCR में सुबह ठंड दिन में गर्मी का एहसास, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update: उत्तर भारत में मौसम तेजी से बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में सुबह हल्की ठंड महसूस और दोपहर में तेज धूप से गर्मी का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में फरवरी के महीने में मौसम ने करवट ले ली है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है, जबकि दिन चढ़ते ही तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास होने लगा है. आमतौर पर इस समय ठंड बनी रहती थी, लेकिन इस बार तापमान बढ़ने से फरवरी में ही मार्च जैसी गर्मी महसूस हो रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है. हालांकि, 19 फरवरी के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई जा रही है. आइए जानते हैं अलग-अलग राज्यों का मौसम कैसा रहेगा.

दिल्ली में सुबह ठंड, दोपहर में तेज धूप

दिल्ली में दिन की शुरुआत हल्की ठंड के साथ हो रही है, लेकिन दोपहर तक तापमान में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी महसूस हो रही है. दिन में तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है, जिससे लोग हल्के गर्मी वाले कपड़ों में नजर आ रहे हैं.

हरियाणा में ठंडी हवा, लेकिन दोपहर में बढ़ेगा तापमान

हरियाणा में सुबह के समय ठंडी हवाओं से हल्की गलन महसूस की जा रही है. हालांकि, दोपहर में तेज धूप निकलने से गर्मी का एहसास होगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य में बादलों की हल्की उपस्थिति देखने को मिल सकती है.

बिहार में ठंड विदा, फरवरी में मार्च जैसी गर्मी

बिहार में मौसम पूरी तरह बदल गया है. फरवरी के महीने में ही दिन के समय मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी महसूस की जा रही है. हालांकि, सुबह और शाम हल्की ठंडक बरकरार है, लेकिन जैसे-जैसे सूरज चढ़ता है, तापमान बढ़ने लगता है और लोगों को गर्मी सताने लगती है.

उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं की संभावना

14 फरवरी को उत्तर प्रदेश में 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है.

राजस्थान में तापमान में वृद्धि, चलेगी तेज हवा

राजस्थान में न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. अरब सागर से उठने वाली हवाओं के कारण राज्य के कई जिलों में तेज हवाएं चल रही हैं. आने वाले दिनों में यहां मौसम और गर्म हो सकता है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर भारत में तापमान लगातार बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में यह रुझान जारी रह सकता है. हालांकि, 19 फरवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.

calender
14 February 2025, 07:07 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag