व्हाइट हाउस में पीएम मोदी की बड़ी बातें, आतंकवाद, व्यापार और अवैध प्रवासियों पर रखी बेबाक राय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने, व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने और अवैध प्रवास पर स्पष्ट नीति अपनाने को लेकर अपनी बेबाक राय रखी. आइए जानते हैं इस मुलाकात की 10 बड़ी बातें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में अहम बैठक हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न वैश्विक और द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की. पीएम मोदी ने अमेरिका के साथ भारत की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया और आतंकवाद, अवैध प्रवास और व्यापार जैसे अहम मसलों पर अपनी स्पष्ट राय रखी.
व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि जैसे अमेरिका 'Make America Great Again' के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है, वैसे ही भारत 'Make India Great Again' के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. आइए जानते हैं इस मुलाकात की 10 बड़ी बातें:
1. आतंकवाद पर भारत और अमेरिका का साझा संकल्प
पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत और अमेरिका की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा, "हम इस बात पर सहमत हैं कि सीमा पार से होने वाले आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है. मैं राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी हूं कि उन्होंने 2008 में भारत में नरसंहार करने वाले अपराधी को भारत प्रत्यर्पित करने का फैसला किया है. भारत की अदालतें उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगी."
2. अवैध अप्रवासन पर स्पष्ट संदेश
अवैध प्रवास के मुद्दे पर पीएम मोदी ने दो टूक कहा, "जो लोग अवैध रूप से दूसरे देशों में रहते हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है. भारत हमेशा कहता आया है कि अगर कोई भारतीय नागरिक अवैध रूप से अमेरिका में रह रहा है, तो हम उसे वापस लेने के लिए तैयार हैं. लेकिन इससे आगे बढ़कर हमें मानव तस्करी के पूरे नेटवर्क को खत्म करने पर ध्यान देना होगा."
3. व्यापार और ऊर्जा सहयोग को बढ़ावा
व्यापार को लेकर पीएम मोदी ने कहा, "हमारी टीमें एक व्यापक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर काम करेंगी, जिससे दोनों देशों को लाभ होगा. भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम तेल और गैस व्यापार को मजबूत करेंगे और ऊर्जा के बुनियादी ढांचे में निवेश को बढ़ावा देंगे."
4. रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत की भूमिका
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम मोदी ने कहा, "भारत तटस्थ नहीं है, बल्कि हम शांति के पक्ष में हैं. मैंने राष्ट्रपति पुतिन से कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है. भारत का मानना है कि युद्ध का समाधान केवल बातचीत के जरिए ही संभव है. हम राष्ट्रपति ट्रंप के शांति प्रयासों का समर्थन करते हैं."
5. भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प
पीएम मोदी ने अमेरिका के साथ भारत के रिश्तों पर कहा, "आपने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है. मुझे पूरा विश्वास है कि आपके दूसरे कार्यकाल में हम और तेज गति से काम करेंगे."
6. तीसरे कार्यकाल में भारत की विकास गति तीन गुना बढ़ेगी
अपने तीसरे कार्यकाल को लेकर पीएम मोदी ने कहा, "जैसा कि मैंने भारत के लोगों से वादा किया है कि हम अपने तीसरे कार्यकाल में तीन गुना गति से काम करेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंध भी पहले से दोगुनी गति से आगे बढ़ेंगे."
7. MAGA + MIGA = मेगा पार्टनरशिप
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका और भारत की रणनीतिक साझेदारी को नया नाम देते हुए कहा, "अमेरिकी नागरिक 'MAGA - Make America Great Again' से परिचित हैं, और भारतीय नागरिक 'MIGA - Make India Great Again' के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं. जब अमेरिका और भारत मिलकर काम करते हैं, तो यह 'समृद्धि के लिए मेगा पार्टनरशिप' बन जाती है."
8. रक्षा और तकनीकी क्षेत्र में सहयोग
भारत की रक्षा तैयारियों में अमेरिका की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, "रणनीतिक और विश्वसनीय साझेदार के रूप में, हम संयुक्त विकास, उत्पादन और तकनीकी हस्तांतरण को बढ़ावा देंगे. आने वाले दिनों में नई तकनीक और अत्याधुनिक उपकरण हमारी क्षमता को मजबूत करेंगे."
9. भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा
पीएम मोदी ने कहा, "हम अमेरिका के साथ उसी भरोसे, उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ेंगे, जैसा हमने पहले कार्यकाल में देखा है. भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं."
10. लोकतंत्र की ताकत पर जोर
भारत और अमेरिका को विश्व के दो बड़े लोकतंत्र बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, "अमेरिका दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र है और भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. जब भारत और अमेरिका एक साथ आते हैं, तो हम 1+1 को 2 नहीं बल्कि 11 बनाते हैं. यही शक्ति मानवता के कल्याण के लिए काम करेगी."


