score Card

'क्या दिमाग लगाया है भाई! कुंभ में फोन चार्ज कर लाखों छाप रहा ये शख्स'- Video

कुंभ मेले में आस्था के साथ-साथ कई लोग पैसे भी छाप रहे हैं. कोई चाय बेचकर लखपति बन रहा है, तो कोई दातून बेचकर हजारों कमा रहा है. लेकिन अब एक नया तरीका सामने आया है – मोबाइल चार्जिंग का धंधा! एक शख्स कुंभ में बिजली का बोर्ड लेकर बैठा है और लोग लाइन में लगकर अपने फोन चार्ज करा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वह एक घंटे के 50 रुपये ले रहा है और इससे अच्छी-खासी कमाई कर रहा है. इस वायरल वीडियो को देखकर लोग इसे कुंभ का सबसे अनोखा बिजनेस आइडिया बता रहे हैं! लेकिन क्या सच में यह शख्स चार्जिंग के पैसे ले रहा है या कुछ और कहानी है? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

Aprajita
Edited By: Aprajita

Viral Video: महाकुंभ में हर कोई पुण्य कमाने आता है, लेकिन कुछ लोग यहां पैसे भी खूब कमा रहे हैं. कोई चाय बेचकर लखपति बन रहा है, तो कोई दातून बेचकर अच्छा-खासा मुनाफा कमा रहा है. लेकिन अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई कह रहा है- "क्या दिमाग लगाया है!"

मोबाइल चार्जिंग से हो रही जबरदस्त कमाई

कुंभ मेले में लाखों लोग आते हैं, घंटों रुकते हैं, और ऐसे में उनके मोबाइल की बैटरी खत्म होना लाजमी है. बस इसी जरूरत को भुनाने के लिए एक शख्स ने नया तरीका निकाला. वो मेले में एक इलेक्ट्रिक बोर्ड लेकर बैठा है, जिसमें कई मोबाइल चार्जिंग पर लगे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये शख्स मोबाइल चार्ज करने के लिए 50 रुपये प्रति घंटा ले रहा है.

वीडियो ने मचाया धमाल

इस अनोखी कमाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि शख्स के चारों ओर भीड़ लगी है और लोग अपने फोन चार्ज करने का इंतजार कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि इस तरीके से वो रोज हजारों रुपये कमा रहा है.

यूजर्स ने लिए मजे, बोले- 'अंबानी-अडानी भी फेल हैं'

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे शानदार बिजनेस आइडिया बता रहा है, तो कोई कह रहा है- "कमाने के हजार तरीके हैं, बस दिमाग होना चाहिए." एक यूजर ने लिखा, "कुंभ का असली फायदा तो यही उठा रहा है!"

क्या सच में ले रहा है पैसे?

हालांकि, इस वीडियो को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि ये शख्स चार्जिंग के पैसे नहीं ले रहा, बल्कि लोगों की मदद कर रहा है. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने खुद 50 रुपये देकर अपना फोन चार्ज किया.

कुंभ में रोज बन रहे नए धंधे

कुंभ मेले में हर कोई अपनी क्रिएटिविटी से पैसा कमा रहा है. कोई धार्मिक किताबें बेच रहा है, तो कोई खाने-पीने की चीजें. अब इस शख्स की चार्जिंग सर्विस भी खूब चर्चा में है. इस वीडियो ने साबित कर दिया कि अगर आइडिया अच्छा हो, तो कमाने के मौके हर जगह होते हैं!

calender
13 February 2025, 11:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag