प्यार की मिसाल! ढाई फीट के दूल्हे और तीन फीट की दुल्हन की अनोखी प्रेम कहानी- Video
हरियाणा के सबसे छोटे यूट्यूबर पोला मलिक और कनाडा की रहने वाली सुप्रीत की लव स्टोरी इन दिनों सुर्खियों में है. दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई, दोस्ती प्यार में बदली और फिर दोनों ने शादी कर ली. खास बात ये है कि दूल्हे की लंबाई ढाई फीट और दुल्हन की तीन फीट है, लेकिन इन्होंने ये साबित कर दिया कि प्यार में कद-काठी नहीं, सिर्फ दिल की ऊंचाई मायने रखती है. इनकी शादी का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, लोग बधाइयां दे रहे हैं और कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं. आखिर कैसे शुरू हुई इनकी लव स्टोरी? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

Viral Video: प्यार जब सच्चा हो, तो ना उम्र की बंदिश मायने रखती है, ना कद का फर्क. हरियाणा के मशहूर यूट्यूबर पोला मलिक उर्फ जसमीर सिंह और कनाडा की रहने वाली सुप्रीत की प्रेम कहानी भी कुछ ऐसी ही है. दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई, बातचीत शुरू हुई और देखते ही देखते यह दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर क्या था, परिवारों ने भी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और 9 फरवरी को जालंधर में दोनों ने शादी कर ली.
हरियाणा के सबसे छोटे यूट्यूबर ने रचाई शादी
जसमीर सिंह, जो सोशल मीडिया पर पोला मलिक के नाम से मशहूर हैं, हरियाणा के सबसे छोटे यूट्यूबर माने जाते हैं. उनकी लंबाई ढाई फीट है, जबकि उनकी पत्नी सुप्रीत तीन फीट की हैं. दोनों की शादी का वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. शादी में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं, परिवारवालों के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं, और डांस भी कर रहे हैं.
दो साल पहले हुई थी फेसबुक पर मुलाकात
दो साल पहले फेसबुक पर जसमीर और सुप्रीत की पहली बार बातचीत हुई थी. धीरे-धीरे दोस्ती गहरी होती गई और यह रिश्ता मोहब्बत में बदल गया. दोनों को अहसास हुआ कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते, और फिर शादी का फैसला लिया.
वीडियो हुआ वायरल, लोग दे रहे बधाइयां
जसमीर और सुप्रीत की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं, और यूजर्स भी इस जोड़ी को जमकर बधाइयां दे रहे हैं. किसी ने लिखा, "सच में जोड़ी ऊपर से बनकर आती है." तो किसी ने कहा, "फेसबुक की दोस्ती ज्यादा दिन नहीं चलती, लेकिन आप दोनों को जिंदगीभर खुश रहने की शुभकामनाएं!"
पोला मलिक ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से किया इनकार
हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोला मलिक ने कैमरे पर आकर अपनी शादी को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया है. लेकिन वीडियो और तस्वीरें खुद इस शादी की खुशी को बयां कर रही हैं.
पोला मलिक का ब्याह सुर्खियों में है
— ताई रामकली (@haryanvitai) February 10, 2025
पोला मलिक की लम्बाई 2.5 है
गांव सरसा जिला कुरुक्षेत्र के पोला मलिक 5 किले का मालिक है
उनकी शादि जालंधर की रहने वाली कनाडा NRI
3 फीट की सुप्रीत कौर से हुई है
दोनों की फेसबुक से दोस्ती हुई थी pic.twitter.com/YnH7xjxSNt
सच्चे प्यार की मिसाल बनी यह शादी
जसमीर और सुप्रीत की यह शादी उन लोगों के लिए एक मिसाल है, जो प्यार में ऊंच-नीच देखते हैं. जब दो दिल मिलते हैं, तो न कद का फर्क मायने रखता है, न देश की दूरी. इस कहानी ने साबित कर दिया कि अगर प्यार सच्चा हो, तो कोई भी मुश्किल उसके आड़े नहीं आ सकती.


