score Card

Weather Update: दिल्ली-NCR, उत्तराखंड में बारिश का कहर, रेड अलर्ट जारी, जानिए मौसम का ताजा अपडेट

उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे उत्तराखंड, बिहार, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है और केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है. बिहार में बाढ़ के हालात हैं और स्कूल बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली में जलभराव से यातायात प्रभावित हुआ है. वहीं, प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

IMD Weather Forecast : उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है.

उत्तराखंड में हालात गंभीर
उत्तराखंड में हालात गंभीर बने हुए हैं. यहां के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से भूस्खलन और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें. उत्तरकाशी जिले के हर्षिल इलाके में स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है, जहां एक कृत्रिम झील टूटने के कगार पर है. प्रशासन तेजी से राहत कार्य में जुटा हुआ है और इलाके को खाली कराया जा रहा है ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके.

केदारनाथ यात्रा पर अस्थायी रोक, प्रशासन सतर्क

उत्तराखंड में लगातार हो रही तेज बारिश को देखते हुए प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए केदारनाथ यात्रा को कुछ दिनों के लिए रोक दिया है. रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र से 12 से 14 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी मिली है. इसी के मद्देनज़र श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यात्रा को 14 अगस्त तक स्थगित किया गया है. राज्य भर में प्रशासन अलर्ट मोड पर है और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है.

दिल्ली-एनसीआर में रातभर बारिश
दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में भी मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है. बीती रात से जारी तेज बारिश की वजह से राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है. खासकर मिंटो रोड और मोती बाग जैसे निचले क्षेत्रों में सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इससे यातायात बाधित हुआ है और लोगों को सुबह ऑफिस या स्कूल जाते वक्त काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सुबह से ही बारिश जारी है और मौसम विभाग ने आने वाले घंटों में और बारिश की संभावना जताई है.

बिहार में बाढ़ के हालात, कई जिलों में स्कूल बंद
बिहार की स्थिति भी लगातार बिगड़ती जा रही है. राज्य की प्रमुख नदियां जैसे गंगा और कोसी इन दिनों उफान पर हैं. बारिश और जलस्तर बढ़ने की वजह से पटना, भागलपुर, बेगूसराय और आसपास के कई जिलों में पानी भर गया है. पटना के कई प्रखंडों की पंचायतें बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नवगछिया में बनी एक रिंग बांध का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा तेज बहाव में बह गया है, जिसकी लागत करीब 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए बेगूसराय जिले में 137 से ज्यादा स्कूलों को 14 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है.

हिमाचल प्रदेश में बारिश का असर
हिमाचल प्रदेश में भी बारिश से हालात खराब हैं. राज्य के कई ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने यहां के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो गुरुवार तक लागू रहेगा. पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.

सतर्कता ही बचाव
उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम की मार लोगों के लिए भारी पड़ रही है. लगातार हो रही बारिश, जलजमाव, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं चिंताजनक हैं. प्रशासन की ओर से जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन आम जनता को भी चाहिए कि वे सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग व स्थानीय प्रशासन की सलाहों का पालन करें.

calender
12 August 2025, 07:33 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag