score Card

'बिहार चुनाव के बाद...' BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर राजनाथ सिंह ने क्या कहा

वरिष्ठ नेता व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव के बाद भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान हो जाएगा.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

नई दिल्ली- वरिष्ठ नेता व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव के बाद भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान हो जाएगा. रक्षा मंत्री ने उन रिपोर्ट्स को भी खारिज कर दिया है, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को लेकर RSS के साथ मतभेद होने का दावा किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि RSS, भाजपा के राजनीतिक मामलों में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करता है. राजनाथ सिंह ने यह बात एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कही है. 

'एनडीए की सरकार बनने का भरोसा'

वहीं, राजनाथ सिंह ने बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने का भरोसा जताया है. रक्षा मंत्री ने कहा कि मतदाताओं का रुझान देखकर लगता है कि बिहार में एनडीए ही सरकार बनाएगी. उन्होंने एनडीए को दो-तिहाई बहुमत मिलने की भी उम्मीद जताई है. बिहार में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. अब 11 नवंबर को दूसरे चरण के तहते वोटिंग होगी, जबकि 14 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे. 

लंबे समय से टल रहा चुनाव

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लंबे समय से टलता आ रहा है. इसको लेकर विपक्ष भी भाजपा पर तंज कस चुका है. लोकसभा में संसद सत्र के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के चुनाव को लेकर कटाक्ष किया था, जिसका जवाब गृहमंत्री अमित शाह ने हंसते-हंसते हुए दिया था.

शिवराज के नाम पर सहमति नहीं?

भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव जैसे वरिष्ठ नेताओं का नाम चर्चा में था. एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि RSS, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर दिलचस्पी दिखा रहा है, लेकिन इस बात पर सहमित नहीं बन पा रही है.

क्या इस बार भी चौंकाने वाला नाम सामने आएगा

आपको बता दें कि भाजपा हमेशा से ही चौंकाने वाले फैसले लेने के लिए जाना जाती है. इसके ज्यादा चांस है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए ऐसा नाम सामने आएगा, जिसका नाम मीडिया रिपोर्ट्स में हो. 


 

calender
08 November 2025, 01:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag