मां काली का अपमान? पायल मलिक को मोहाली के मंदिर में मिली सजा, भक्ति से उठे सवाल
यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक मां भद्रकाली का रूप धारण कर आपत्तिजनक कपड़ों में वीडियो बनाने के चलते विवादों में घिर गई हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई. इसके विरोध में मोहाली के काली माता मंदिर में पायल को धार्मिक सजा दी गई. अब यह मामला सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रहा है.
हरियाणा के मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार मामला आस्था से जुड़ा है. पायल ने मां भद्रकाली के रूप में आपत्तिजनक कपड़े पहनकर वीडियो बनाया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. धार्मिक भावनाएं आहत होने पर मोहाली के काली माता मंदिर में उन्हें धार्मिक सजा सुनाई गई. अब सोशल मीडिया पर ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है.


